करण जौहर का का चैट शो कॉफी विद करण सीजन 8 सेलिब्रिटिज गेस्ट के चलते लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो को दर्शक काफी पसंद करते हैं। पांच सक्सेसफुल एपिसोड के बाद अब छठे एपिसोड का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इस एपिसोड में करण जौहर ने रानी मुखर्जी और कालोज को इनवाइट किया है। ये दोनों ही एक्ट्रेस शो पर कई खुलासे करती नजर आएंगी।
प्रोमो इतना ज्यादा मजेदार है कि इसे देखते ही आप एपिसोड को देखने के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे। प्रोमों में रानी और काजोल, करण की खूब खिचाई करती नजर आ रही हैं। शो पर पहुंचीं चचेरी बहनें काजोल और रानी मुखर्जी, करण जौहर की अच्छी दोस्त हैं। दोनों ने करण के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
शो का नया प्रोमो आया सामने
दरअसल सोमवार को करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 का एक नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें रानी और काजोल करण के साथ मजेदार बातें करती नजर आ रही हैं। प्रोमो की शुरूआत में रानी मुखर्जी कहती हैं कि मैं आपको एक्सपोज करना चाहती हूं’ से होती है। ये सुनकर करण जौहर के कान खड़े हो जाते हैं और काजोल कहती हैं कि “मुझे अभी से शो पसंद आ रहा है।”
करण जौहर ने सुनाया किस्सा
इसके बाद करण कहते हैं कि “मुझे याद है कि मैं कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रहा था और मेरे पिता महबूब स्टूडियो के बाहर रोड पर खड़े होकर बात कर रहे थे। संजय दत्त ने पूछा, ‘यश जी आप यहां क्या कर रहे हो?’ उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने सेट लगाया है और मैं सड़क पर आ गया हूं।”
रानी मुखर्जी ने लगाए करण पर आरोप
इसके बाद प्रोमो में आगे देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी करण जौहर के साथ सेट पर अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहती हैं कि “आप मेरे हाथ से खाना छीन लेने थे, मुझे मारते थे।” इस पर करण कहते हैं कि “झूठ मत बोलो मैंने कभी तुम्हें नहीं मारा।” तभी काजोल बीच में कहती हैं कि “वह एब्यूज, वो एब्यूज था।” यह सुनकर करण नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि “तुम कितनी खराब हो।”
काजोल से परेशान हुए करण
प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि करण काजोल और रानी से काजोल की स्पेशल अपीयरेंस वाली फिल्म का नाम पूछते हैं। इस का काजोल गलत जवाब देती हैं। इस पर करण कहते हैं कि “तुम इतनी बेवकूफ कैसे हो?” वो फिल्म कभी खुशी कभी गम थी। काजोल फिर कन्फ्यूज होकर कहती हैं कि इस फिल्म रानी का स्पेशल अपीयरेंस था?
कब आएगा ये एपिसोड
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब काजोल करण के शो पर आई हैं। इससे पहले भी काजोल शाहरुख के साथ ‘कॉफी विद करण’ के पहले सीजन में नजर आई थीं । सीजन 2 में भी वह और शाहरुख और रानी के साथ नजर आई थीं। हालांकि यह पहली बार है जब काजोल और रानी दोनों साथ में इस शो की शोभा बढ़ाएंगी। ‘कॉफ़ी विद करण 8’ का नया एपिसोड इस गुरुवार को डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा।