बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और तमाम सेलेब्स पर निशाना साधती नजर आती हैं। कंगना रनौत और करण जौहर का झगड़ा तो किसी से भी छिपा हुआ नहीं है।

कंगना अकसर ही करण जौहर पर तीखी टिप्पणियां करती नजर आती हैं। वह करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाती रहती हैं। इतना ही नहीं करण भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि वह कंगना के साथ काम नहीं करना चाहते। इसी बीच करण जौहर ने हाल ही में ऐसा कुछ कह दिया है कि कंगना रनौत को डर लगने लगा है।

करण जौहर ने क्या कहा

दरअसल करण जौहर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू दिया है। इस दौरान करण जौहर से पूछा गया कि वह आने वाले समय में कौन सी पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म देखना चाहेंगे? इस पर करण जौहर ने जवाब देते हुए कहा कि ‘एक फिल्म अभी बन रही है ‘इमरजेंसी’ और मैं उसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।’

कंगना रनौत ने दी प्रतिक्रिया

अब करण जौहर का यह बयान काफी वायरल हो रहा है। इस पर कंगना रनौत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “जब लास्ट टाइम उन्होंने कहा था कि वह मणिकर्णिका देखने के लिए बहुत ही उत्सुक हैं, तो रिलीज वीकेंड पर ही मेरे ऊपर सबसे ज्यादा घटिया हमले किए गए थे।”

कंगना ने आगे लिखा कि “लगभग सभी एक्टर्स जो फिल्म में काम कर रहे थे, उन्हें मेरे ऊपर कीचड़ उछालने और मुझे धोखा देने के लिए पैसे दिए थे। अचानक ही मेरे जिंदगी का सबसे सक्सेसफुल वीकेंड एक जीती-जागती डरावनी रात में बदल चुका था। हा हा, अब मुझे डर लग रहा है, बहुत ज्यादा डर लग रहा है। क्योंकि ये फिर से एक्साइटेड हैं।”

कब रिलीज होगी इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की बात करें तो ये एक्ट्रेस की होम प्रोडक्शन मूवी है। कंगना ने इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ फिल्म का निर्देशन भी किया है। ‘इमरजेंसी’ में कंगना के अलावा भूमिका चावला, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म की कहानी 1975 में इंदिरा गांधी सरकार द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।