चुनने की बात आती है तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी आमने-सामने आ जाते हैं। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब केसरिया गाने को लेकर फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी और करण जौहर की सोच नहीं मिली। हाल ही में करण जौहर और अयान मुखर्जी ने गाने को लेकर दोनों की असहमति का किस्सा सुनाया।
FICCI में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या फिल्म के कुछ पहलुओं को लेकर दोनों की राय अलग रही। इसपर करण और अयान दोनों ने ही हां करते हुए बताया कि फिल्म के कुछ पार्ट में ऐसा हुआ जब करण को चीजे पसंद नहीं आई, उसमें केसरिया गाने की पिक्चराइजेशन एक है। अयान ने कहा कि कुछ चीजें थीं जो करण को पसंद नहीं थीं। फिल्म में एक बड़ा काली पूजा सीक्वेंस था। जब करण ने सीक्वेंस देखा तो वो काफी हार्श थे। उन्होंने वास्तव में उस सीक्वेंस को बकवास बताया।
इसपर करण ने कहा,”केसरिया को रणबीर के साथ शूट किया गया था जिसमें वो दिल खोल कर डांस कर रहे थे। जब हमने गाना देखा,तो मैंने कहा,’क्या बकवास चल रही है? मैंने कहा अयान तुम्हें क्या हो गया? ये लोग नांच क्यों रहे हैं। केसरिया को अलग तरीके से शूट किया गया था। गाने की धुन ऐसी ही थी, लेकिन गाने को अलग तरीके से फिलमाया गया।
केसरिया, गाना अरिजीत सिंह ने गाया है और इसे प्रीतम ने कंपोज किया है। गाने के टीजर को लोगों ने बहुत पसंद किया था, लेकिन जब गाना रिलीज हुआ तो कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों को गाना हद से ज्यादा पसंद आया तो कुछ को गाने में ‘लव स्टोरियां’ का इस्तेमाल समझ नही आया। लोगों का कहना था कि इससे गाने का मजा खराब हो गया। सोशल मीडिया पर इस गाने को लेकर कई मीम्स भी बने।
एक इंटरव्यू में गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लेकर बात की। उन्होंने क्या कि इस बात की उम्मीद नहीं थी कि किसी को गाने में लव स्टोरियां जैसे शब्दों से दिक्कत हो सकती है। इससे पहले कभी किसी गाने को लेकर ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य किरदार में हैं और ये फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है।