Sunny Deol Dance in Son’s Roka Ceremony: देओल परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल है। जहां सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के सीक्वल की जमकर शूटिंग की जा रही है। वहीं, एक्टर के घर में शहनाई भी बजने वाली है। उनके बेटे करण देओल दूल्हा बनने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं। फंक्शन के वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। इसी बीच अब तारा सिंह यानी कि सनी देओल का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बेटे के वेडिंग फंक्शन में जमकर ठुमके लगा रहे हैं। वो भी ‘नाच पंजाबन’ गाने पर।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। दरअसल, करण देओल और दृशा की रोका सेरेमनी दो दिन पहले ही हुई है। इस सेरेमनी से सनी देओल का वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है, जिसमें एक्टर खुशी में जमकर थिरक रहे हैं और उनके सामने बॉबी देओल खड़े होकर बस उन्हें एक टक निहार रहे हैं। ये खुशी का माहौल देखते ही बन रहा था। वहीं, सनी पाजी के डांस ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया।

सनी देओल का डांस

हल्दी सेरेमनी भी हुई पूरी

इसके अलावा करण देओल की हल्दी सेरेमनी भी पूरी हो चुकी है। एक्टर की हल्दी बीती शाम ही पूरी हुई है। इस रस्म के बाद पैपराजी और लोगों को हल्दी के लड्डू भी बांटे गए थे। करण को हल्दी में पीले कलर के कुर्ते में देखा गया था। इस दौरान वो ब्लश कर रहे थे। अपनी मनपसंद की लड़की से शादी करने की खुशी एक्टर के चेहरे पर साफतौर से देखने के लिए मिली है। देओल परिवार में लंबे समय के बाद शहनाई बजी है। सभी अपनी नई बहू के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

18 जून को सात फेरे लेंगे करण देओल

बहरहाल, अगर करण देओल की शादी की बात की जाए तो वो 18 जून को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य के साथ सात फेरे लेंगे। दृशा गुजरे जमाने की मशहूर डायरेक्टर बिमल रॉय की पोती हैं। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि देओल फैमिली मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में करण और दृशा की शादी का रिसेप्शन होस्ट करेगी। इसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी शिरकत करेंगे।