करण देओल (Karan Deol) और दृशा आचार्य (Drisha Acharya) ने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में बीते दिन यानी कि 18 जून को शादी रचा ली। दोनों ने मुंबई में ही सात फेरे लिए। उनकी वेडिंग की ढेरों फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें कपल के बीच कमाल की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखने के लिए मिल रही है। जीवन के नए सफर की शुरुआत के साथ ही करण और दृशा का वेडिंग रिसेप्शन भी बीती रात 9 बजे ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत की थी। ऐसे में चलिए आपको उन स्टार्स की फोटोज और वीडियोज दिखाते हैं, जिन्होंने ने वेडिंग रिसेप्शन की शाम पार्टी की रौनक को बढ़ाया है।
देओल परिवार ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रविवार रात मुंबई के बांद्रा में स्थित ताज लैंड्स एंड होटल (Taj Lands End) में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की। इसमें सलमान खान, आमिर खान, प्रेम चोपड़ा, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण से लेकर कई बड़े-बड़े सितारे शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
सनी देओल ने खिलाए लड्डू
वेडिंग रिसेप्शन में देओल फैमिली ने फोटोग्राफर्स को भी इनवाइट किया था। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही पैपराजी भी इस पार्टी का हिस्सा बने थे। इसी बीच सनी देओल ने पैपराजी को लड्डू खिलाए और खुद भी खाया। एक्टर वेडिंग रिसेप्शन में ब्लैक सूट बूट में नजर आए थे। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में सनी को छोटे बेटे राजवीर के साथ लड्डू बांटते हुए देखा जा सकता है।
वायरल हुआ करण और दृशा का रिसेप्शन लुक
वहीं, अगर करण देओल और दृशा के रिसेप्शन लुक की बात की जाए तो कपल बेहद ही प्यारा लग रहा था। इस खास मौके पर दुल्हन दृशा ने बेज कलर का हैवी गाउन पहना था। इसके साथ ही एक्टर करण को ब्लैक सूट-बूट में देखा गया।
पार्टी की इन सेलेब्स ने बढ़ाई रौनक
बहरहाल, अब अगर रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स की प्रजेंस की बात की जाए तो इसमें शत्रुघ्न सिन्हा, सलमान खान, प्रेम चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अभय देओल, जैकी श्रॉफ, वाइफ गिन्नी के साथ कपिल शर्मा और परिवार के साथ बॉबी देओल ने भी शिरकत की थी। इन सभी सेलेब्स ने पार्टी की रौनक बढ़ाई थी।