द कपिल शर्मा शो में में भूरी का रोल कर सबको हंसाने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) का आज जन्मदिन है। सुमोन का जन्म 24 जून 1988 को लखनऊ में हुआ था, एक्ट्रेस एक बंगाली परिवार से आती है और काफी लंबे समय से टीवी पर सक्रिय हैं। लेकिन ये कम ही लोगों को पता होगा कि उन्होंने बड़े पर्दे पर भी काम किया है, हालांकि उन्हें वहां सफलता नहीं मिली। तो चलिए आज सुमोना के 36वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास तथ्यों को जानते हैं।

आमिर खान के साथ किया काम: कपिल शर्मा फेम सुमोना 11 साल की उम्र में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं। उन्होंने आमिर खान और मनीषा कोइराला की प्रसिद्ध फिल्म ‘मन’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म 1999 में बड़े परदे पर रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद अपनी पढ़ाई के चलते उन्होंने कुछ समय तक अभिनय से दूरी बना ली थी।

एकता कपूर ने दिया था बड़ा ब्रेक: अभिनेत्री ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद छोटे पर्दे से अपनी नई पारी की शुरूआत की। एक्ट्रेस ने एकता कपूर के शो ‘कसम से’से टेलीविजन डेब्यू किया। इसके अलावा वह टेलीविजन पर कई प्रोग्राम जैसे ‘डिटेक्टिव डॉल’,’सुन यार चिल मार’, कस्तूरी आदि में दिखाई दीं। लेकिन उन्हें एकता कपूर के शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से सफलता मिली थी। सुमोना 2005 में मिस मुंबई की प्रतियोगी और 2006 में स्ट्रीक्स सेवी काउ गर्ल की फाइनलिस्ट भी थीं। इसी के साथ सुमोना को 2014 में इंडियन टेली अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

आमिर के अलावा इन स्टार्स के साथ किया काम: सुमोना को आज भले ही टीवी एक्ट्रेस के रूप में जाना जाता हो लेकिन लेकिन जहां उन्होंने बालकलाकार के रूप में आमिर खान संग काम किया तो वहीं वह कई बड़े स्टार्स की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। सुमोना ने सलमान की फिल्म किक, रणबीर और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘बर्फी’ और फिर से जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

कपिल के शो से मिली नई पहचान: सुमोना को कपिल के शो द कपिल शर्मा शो ने खूब पॉपुलैरिटी दिलाई है। और एक्ट्रेस इस शो में लगातार सक्रिय हैं और इस शो के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं। सुमोना कपिल शर्मा के एक एपिसोड के लिए तकरीबन छह से सात लाख रुपये फीस लेती हैं।