कपिल ने शनिवार (18 मार्च) सुबह 10 बजे एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी लाइफ की एक ऐसी खास लड़की की तस्वीर शेयर की है जिसे वह दीपिका पादुकोण से भी ज्यादा प्यार करते हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए भी वह अपने शरारती अंदाज से नहीं चूके। उन्होंने लिखा, मेरी पत्नी से मिलिए…मैं इन्हें दीपिका से ज्यादा प्यार करता हूं। अब ऑनस्क्रीन भले ही कपिल कितनी मस्ती और मजाक कर लें। लेकिन इस तस्वीर से साफ है कि उनकी पर्सनल लाइफ में अब एक खास एंट्री हो चुकी है और दोनों एक दूसरे के साथ खुश हैं।

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है। शेयर करने के करीब डेढ़ घंटे के अंदर इसे एक हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। वैसे भी कपिल की फैन फॉलोइंग कितनी है यह उनके फेसबुक अकाउंट और उनके शो से साफ झलकता है। उनके शो पर अकसर विदेशों से लोग आते हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं। इस लड़की का नाम गिन्नी चैत्रथ है । लेकिन कौन हैं गिन्नी चैत्रथ और उनका क्या है कपिल शर्मा से रिश्ता आइए आपको बताते हैं।

1.उन दोनों की मुलाकात पंजाब के जालंधर में कॉलेज के दिनों में हुई थी। कपिल और गिन्नी दोनों को ही स्टैंड अप कॉमेडी का शौक है। ऐसा कहा जाता है कि कपिल कॉलेज के दिनों में गिन्नी के लिए कॉलेज फेस्ट के शो अरेंज करने में मदद करते थे। यह कपल तकरीबन 10 साल से साथ में है।

2.कपिल अक्सर अपने दोस्तों से यह कहते रहते थे कि गिन्नी ऐसी लड़की है जिससे वह शादी करना चाहेंगे। हालांकि बीच में कपिल की को-स्टार सुमोना चक्रवर्ती और क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीमी सिमोस से रिलेशनशिप की खबरें सामने आईं लेकिन इसने कभी भी कपिल और गिन्नी के रिश्ते को प्रभावित नहीं किया।

3.कपिल यदि किसी के सबसे ज्यादा करीब हैं तो वह उनकी मां हैं। एक आंतरिक सूत्र के मुताबिक- वह अपने बेटे के सेटल होने का लंबे वक्त से इंतिजार कर रही हैं। वह अपने अपने नाती-पोतों को खिलाना चाहती हैं। यही चीजें हैं जो बुजुर्ग लोग चाहते हैं।

4.गिन्नी अब भी जालंधर में रह रही हैं। एक सूत्र से मिली खबर के मुताबिक शाद के बाद गिन्नी ही कपिल का प्रोडक्शन हाउस के9 प्रोडक्शन्स संभालेंगी। सूत्र के मुताबिक- जब आपके परिवार में एक पढ़ा लिखा शख्स होता है तो उसे बिजनेस संभालने को क्यों नहीं कहना चाहिए। गिन्नी प्रोडक्शन हाउस से करीबी से जुड़ी रहेंगी।