पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद दिवस के मौके पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन लॉन्च की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। भगवंत मान के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। उनकी सराहना करने वालों में कॉमेडियन कपिल शर्मा भी शामिल थे। कपिल ने मान का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘आप पर गर्व है पाजी…’। कपिल के इस ट्वीट पर तमाम यूजर्स प्रतिक्रिया देने लगे। एक शख़्स ने उनपर राज्यसभा की सीट के लिए भगवंत मान को मक्खन लगाने का आरोप लगा डाला। इस पर कपिल ने करारा जवाब दिया।
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के ट्वीट पर मनोज कुमार मित्तल नाम के यूजर ने लिखा, ‘हरभजन की तरह राज्यसभा के टिकट के लिए मक्खन लगा रहे हो क्या?’ इसका जवाब देते हुए कपिल ने लिखा, ‘बिलकुल नहीं मित्तल साहब, बस इतना सा ख़्वाब है कि देश तरक्की करे… बाकी आप कहो तो आपकी नौकरी की लिए कहीं बात करूं?’
कपिल के इस जवाब पर राकेश नाम के यूजर ने टिप्पणी की, ‘मैं भी मित्तल हूं मेरे भी सवालों का जवाब दे दो…कश्मीर फ़ाइल्स कब देखोगे? बीरभूम में जो लोग जलाए गए उनके जिम्मेदार को कब सजा की मांग कब करोगे?’। यूजर ने आगे लिखा, ‘बाकी शर्मा जी हम नौकरी करते कम हैं देते ज्यादा हैं। ब्राह्मणों को सबसे ज्यादा दान अग्रवाल ही देते हैं। अपने धर्म को न भूलें, शर्मा हो हिंदुओ का साथ दो…।’
ट्रोल हुए कपिल शर्मा: इस जवाब के बाद तमाम यूजर्स कपिल शर्मा की खिंचाई करने लगे। करन चौधरी नाम के यूजर ने सवाल किया, ‘देश की चिंता कबसे होने लगी कपिल भाई… सच में अगर देश की चिंता होती तो कश्मीर फाइल्स का आप प्रमोशन करते, अब तो आपने अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मार ली’। राजेश नाम के यूजर ने लिखा, ‘कपिल जी, हम आपके कला के प्रशंसक हैं,आपके गुरूर के नहीं। मित्तल साहब ने आपकी किसी बात पर नाराजगी जाहिर की तो आप भड़क गए। आप इतने बड़े कब बन गए?’
मोहम्मद आरिफ नाम के यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ‘कपिल भाई मेरे लिए कोई जॉब हो तो बताओ। मैं फ्री में जॉब करूंगा और अगर आपने अपने शो में नौकरी दे दी तो अपने पास से हर महीने 5000 रुपये दूंगा’। एक यूजर ने लिखा, ‘आप क्या नौकरी देंगे। आपको मित्तल साहब को अपने शो में नौकरी देने के लिए भी प्रोड्यूसर से परमिशन लेनी पड़ेगी’।
अजय नाम के यूजर ने लिखा, ‘कपिल जी तो अपनी कुर्सी बचाने की फिराक में हैं, ताकि अगर फिर से बायकॉट हुआ तो… इसीलिए मक्खन देकर तड़का लगा रहे हैं’। कपिल शर्मा फैन क्लब नाम के अकाउंट से कमेंट आया, ‘सर, ये लोग पहले से ही नौकरी कर रहे हैं…2 रुपये प्रति ट्वीट वाला। ऐसे लोगों को जवाब देकर अपनी ऊर्जा नष्ट न करें’।