मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा 2 अप्रेल को 41 साल के हो चुके हैं। उनके जन्मदिन पर ब्लैक थीम्ड पार्टी रखी गई थी, जिनमें उन्होंने जमकर धमाल मचाया। पार्टी में उनके दोस्तों के साथ-साथ उनका परिवार भी शामिल था। इस आउटडोर बर्थडे बैश में, कॉमेडियन को उनकी पत्नी और बेटी के साथ डांस करते देखा गया। उनके लिए खास टू-टायर केक तैयार बनवाया गया था।
तेजी बाजवा ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में बाजवा ने लिखा, ”हेप्पी बर्थडे लाफ्टर किंग कपिल शर्मा पाजी। आपके विशेष दिन पर परफॉर्म करना सम्मान की बात थी। आप सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं जिनसे मैं मिला हूं। आपको और आपके परिवार को बधाई… ईश्वर आपको लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें।”
कपिल के जन्मदिन पर उन्हें कई दोस्तों और फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे पर संदेश दिए। कपिल ने समय निकाल कर सभी का जवाब दिया और हमेशा की तरह ही मस्ती मजाक वाले कमेंट्स किए।
लेकिन सबसे बढ़िया जवाब उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को दिया। अक्षय ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा था,”मुझे आशा है कि इस साल तु्म्हारे लोखंडवाला ही नहीं बांद्रा में भी बहुत सारे घर हों। आपको जीवन में हमेशा खुशियां मिलें भाई, जन्मदिन मुबारक हो।”
जवाब में कपिल ने लिखा, ”हाहाहा, बहुत-बहुत धन्यवाद हमेशा मुझे प्रेरणा देने के लिए। बस आपके दिन में घर बना रहे, बांद्रा में तो मेरी बात चल ही रही है। लव यू पाजी। दोनों की ये मस्ती कपिल शर्मा के शो में भी देखने को मिलती रहती है। कपिल और अक्षय कितना कमाते हैं और उनके पास जो घर हैं, इसके बारे में भी दोनों एक दूसरे से मजाक करते हैं।
पिछली बार अक्षय द कपिल शर्मा शो में आए थे, उन्होंने मजाक में कहा था कि कॉमेडियन के पास बहुत सारे घर हैं और उन्हें बताना चाहिए कि वो होली कहां मनाएंगे। इसी के साथ कपिल ने कीकू शारदा के पोस्ट पर भी मजाकिया कमेंट किया है। कीकू ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो कपिल को केक खिला रहे हैं। कपिल ने जवाब में लिखा,”धन्यावाद भाई, लेकिन माफ करना इस बार केक नहीं, सिर्फ हेल्दी फूड। बहुत सारा प्यार।”