Kapil Sharma Birthday: दुनिया भर को हंसाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा आज यानी 2 अप्रेल को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। कपिल अपना बर्थडे अपने शो में मनाते नजर आएंगे। कपिल ने ना केवल भारत बल्कि विदेश में भी अपनी छाप छोड़ दी है। पंजाब से आए कपिल शर्मा आज बड़े स्टार बन चुके हैं। उन्हें और उनके शो का दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है।

कपिल शर्मा का फर्श से अर्श तक का सफर काफी लंबा रहा है। उन्होंने जीवन में काफी स्ट्रगल देखा है, लेकिन आज वो शान से अपना जीवन जी रहे हैं। आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कई किस्से बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आपका दिन बन जाएगा।

पहले चेक को कराया था लैमिनेट: कपिल ने लाफ्टर चैलेंज शो को जीता था। जिसमें उन्हें प्राइज मनी के रूप में 10 लाख रुपये का चेक मिला था। कपिल ने खुद बताया था कि उन्होंने कुछ दिनों तक उस चेक को लैमिनेट करवा कर घर में सजा कर रखा था। फिर कुछ दिन बाद जब चेक कैश कराया तो 10 लाख के 6,90,000 रुपये मिले थे। बाकी 3,10,000 रुपये TDS में कट गए।

अंडरवर्ल्ड के डर से अंडरवियर में पैसे छिपाकर घूमते थे कपिल: कपिल जब पहली बार मुंबई आए थे, तब उन्होंने वहां अंडरवर्ल्ड के बारे में बहुत सुना था। उनके पास उस वक्त 1200 रुपये थे, जिसे अंडलवर्ल्ड के डर के चलते कपिल ने अपने अंडरवियर में छिपा कर रखा था। कपिल ने बताया कि जब हम मुंबई में आए तो पहली बार लिफ्ट देखी थी, ऐसे में हम सारे दोस्त दिन में कई बार केवल लिफ्ट से ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर आया-जाया करते थे।

शाहरुख के घर में घुस गए थे कपिल: आईएम नॉट डन येट में कपिल ने बताया था कि वो एक बार बिना बुलाए ही शाहरुख खान के घर पहुंच गए थे। उनकी कजिन मुंबई आई हुई थी और मन्नत देखना चाहती थी। कपिल उसे मन्नत दिखाने ले पहुंचे। मन्नत का गेट खुला और कपिल अपनी कार को लेकर अंदर घुस गए। जहां पहले से ही शाहरुख खान की पार्टी चल रही थी। हालांकि कपिल ने बताया कि शाहरुख ने उनका अच्छे से स्वागत किया।

कपलि के अफेयर को लेकर आई थी खबर: 8 साल पहले खबर आई थी कि कपिल अपने कॉलेज की गर्लफ्रेंड गिन्नी को छोड़कर क्रिएटिव वर्किंग प्रीति सिमोस के साथ रिलेशन में हैं। खबर ये भी थी कि दोनों ने कॉमेडी सर्कस के दौरान सगाई कर ली है। प्रीति के साथ ही कपिल ने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शुरू किया था।

वर्ल्ड कप के कारण पड़ा था कपिल का नाम: कपिल शर्मा ने बताया कि कपिल देव ने 1983 में जब भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जिताया तब वो इंडियन टीम के कप्तान थे। कपिल के पिता को क्रिकेट फैन थे, इसलिए उन्होंने कपिल देव से प्रेरित होकर उनका नाम भी कपिल रख दिया।