टीवी पर अपनी कॉमेडी की वजह बादशाहत बरकरार रखने वाले कपिल शर्मा को आज लोग घर-घर में पसंद करते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग ना केवल देश में बल्कि दुनिया भर में है। उनकी कॉमेडी की वजह लोगों के चेहरे हंसी से और चहक जाते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि लोगों को हंसाने वाले कपिल खुद कितना रोए हैं और कितनी कड़ी मेहनत की? एक समय था जब वो थोड़े पैसे कमाने के लिए कपड़े की मिल से लेकर टेलीफोन बूथ में काम किया। काम के लिए बहुत धक्के खाने पड़ते थे। पिता पंजाब पुलिस में कॉन्सटेबल थे। पिता के निधन के बाद घर की माली स्थिति ठीक नहीं थी, पापा की कॉन्स्टेबल की नौकरी उनको मिल रही थी लेकिन, उन्होंने इससे इनकार कर दिया। क्योंकि उन्हें अपने सपने पूरे करने थे। ग्लैमर वर्ल्ड में आना था। कॉमेडी की दुनिया में बड़ा नाम कमाना चाहते थे। चलिए बताते हैं उनके फर्श से अर्श तक का सफर।

दरअसल, कपिल शर्मा आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता जितेंद्र पुलिस में हेड कॉन्सटेबल थे। कपिल जब 23 साल के थे तो उनके पिता का कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद कपिल को पुलिस में पिता की जगह नौकरी मिल रही थी लेकिन, कॉमेडियन ने इसे करने से इनकार दिया था। क्योंकि वो तो लैविश लाइफ के सपने देख रहे थे। आंखों में बड़ा कॉमेडियन बनने का सपना था, जिसे पूरा करना था। जब कपिल ने पिता की नौकरी लेने से इनकार कर दिया था तो बड़े भाई अशोक कुमार को कॉन्सटेबल की नौकरी मिली थी।

कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एमएच 1 के कॉमेडी शो ‘हंसदे हंसादे रवो’ से कॉमेडी के क्षेत्र में शुरू किया था। लेकिन, इसके बाद कपिल शर्मा को पहचान ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज 3’ से मिली थी। इस शो के लिए एक्टर और कॉमेडियन ने पहले अमृतसर में ऑडिशन दिया था लेकिन वो रिजेक्ट हो गए थे। फिर दोस्तों के सुझाव पर उन्होंने दोबारा दिल्ली में ऑडिशन दिया था और वो वहां पर सेलेक्ट हो गए थे। इस शो के लिए उन्होंने 10 लाख की प्राइज मनी भी जीती थी। इन पैसों से कपिल ने बहन पूजा की शादी की थी। यहां से उनकी किस्मत चल पड़ी थी और कलर्स के साथ हाथ मिलाया। फिर ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ शुरू किया और उनका शो चंद दिनों में ही टॉप पर आ गया।

आर्थिक तंगी में गुजरा बचपन, छोटी उम्र में किया काम

कपिल शर्मा का जीवन इतना आसान नहीं रहा था। उनके पिता भले ही पंजाब पुलिस में हेड कॉन्सटेबल थे लेकिन, बचपन आर्थिक तंगियों के बीच ही गुजरा था। वो छोटे थे लेकिन, वक्त से पहले ही बड़े हो गए थे और जिम्मेदारियों को उठाने का जिम्मा ले लिया था। एक्टर ने छोटी उम्र में टेलीफोन बूथ पर काम करके 500 रुपए महीना कमाए थे। इसके बाद कॉमेडियन ने पैसों को लिए कपड़े की मिल में भी काम किया। इसके लिए उन्हें 900 रुपए महीना मिलते थे। इन पैसों से वो अपनी जरूरतों को पूरा कर लेते थे। लेकिन, जब पिता का निधन हो गया तो उनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ और बढ़ गया। पैसे कमाने के लिए ठोकरें भी खाई लेकिन, कभी हार नहीं मानी। कपिल ने दिन रात कर दिया।

डिप्रेशन में चले गए थे कपिल शर्मा

कपिल शर्मा सफलता की सीढ़ियों चढ़ते जा रहे थे। एक समय आया जब उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उन्होंने ना केवल एक्टिंग की बल्कि फिल्में भी प्रोड्यूस की। वो ‘भावनाओं को समझा करो’ और ‘एबीसीडी 2’ जैसी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने के बाद कपिल शर्मा डायरेक्टर अब्बास-मस्ताना की फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ में लीड भूमिका में नजर आए। इसके बाद उन्होंने 2017 में हिंदी फिल्म ‘फिरंगी’ और 2018 में पंजाबी फिल्म ‘सन ऑफ मंजीत सिंह’ प्रोड्यूस की। लेकिन, अफसोस की बात थी कि ये फिल्में चली नहीं और वो दीवालिया हो गए थे, जिसके बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे। बैंक बैलेंस जीरो हो गया था। वो सुसाइड तक के बारे में सोचने लगे थे। लेकिन, इस दौरान उनकी पत्नि गिन्नी ने उनका साथ दिया और इससे उबरने में मदद की। साथ ही उन्होंने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मसिटी में शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने उनकी काउंसलिंग की थी। जब उन्हें नशे की लत लग गई थी तो किंग खान ही वो शख्स थे, जिन्होंने पॉजिटिविटी से भर दिया था।

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में आएंगे नजर

बहरहाल, अगर कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म की बात की जाए तो वो फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आने वाले हैं। इसका निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। इसका पहला पार्ट निर्देशक अब्बास मस्तान ने बनाया था। ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल कब रिलीज होगा अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

‘एक कलाकार को कैसे मारा जाए?’, कुणाल कामरा ने फिर सरकार पर साधा निशाना, लोकतंत्र का जिक्र कर कह डाली ये बात