रैपर कैनी वेस्‍ट का नया वीडियो जारी हुआ है। इसमें वे 10 मशहूर हस्तियों के साथ बिस्‍तर पर नग्‍न लेटे हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि वीडियो में जो हस्तियां नजर आ रहीं हैं वे असली न होकर मोम के पुतले हैं। इस वीडियो का नाम ‘फेमस’ है। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश, अन्‍ना विंट्यूर, डोनाल्‍ड ट्रंप, रिहाना, क्रिस ब्राउन, टेलर स्विफ्ट, केनी वेस्‍ट, किम कर्दाशियां, रे जे, अम्‍बर रोज, केटलिन जेनर और बिल कोस्‍बी के मोम के पुतेल नजर आ रहे हैं।

kanye West, The Life of Pablo,Famous video, kanye west naked, kanye west video,Kim Kardashian, donald trump, taylor swift, Bill Cosby, ray Z, Caitlyn Jenner, Rihanna

वीडियो में दिख रहा है कि इन पुतलों का आधा हिस्‍सा बैडशीट में लिपटा हुआ है जबकि आधा हिस्‍सा नग्‍न है। 3 मिनट 16 सैकंड का यह वीडियो विेंशेंट डेसिडेरियो की पेंटिंग ‘स्‍लीप’ की याद दिलाता है। इस वीडियो को 8000 लोगों की मौजूदगी में 100 फीट की स्‍क्रीन पर लॉन्‍च किया गया। इसे टाइडल वेबसाइट पर रिलीज किया गया। लॉन्‍च के मौके पर केनी की पत्‍नी किम और साली काइली जेनर मौजूद थी।

वीडियो लॉन्‍च के मौके पर नोटों की गडि्डयां भी दर्शकों में उछाली गई। वीडियो सामने आने के बाद सिंगर टेलर स्विफ्ट ने नाराजगी जाहिर की है। कई और लोगों ने भी वीडियो को भद्दा बताया है।