ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा (Kantara) बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन थिएटर में अब भी फिल्म का बोलबाला है। साउथ फिल्म कांतारा को हिंदी में भी शानदार रिस्पॉस मिल रहा है। इंडिया में यह फिल्म सभी भाषाओं में पहले से ही 300 करोड़ के पास पहुंच चुकी है।
तो वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। फिल्म ने अपनी कहानी से ऑडियंस का दिल जीता लिया है। इसलिए थियेटर के बाद फिल्म अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।’कांतारा’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और किस दिन स्ट्रीम होगी आइए हम आपको बताते हैं।
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म’कांतारा’ (Kantara) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 24 नवंबर 2022 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को पहले 4 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी थी लेकिन दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त प्यार के बाद फिल्म का डिजिटल रिलीज टाल दिया गया था। इस फिल्म को कई मेजर साउथ इंडियन भाषाओं में देखा जा सकेगा।
हालांकि इसे लेकर अभी तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मेकर्स की तरफ से किसी तरह की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 24 नवंबर से पहले भी फिल्म की कई ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस की गई हैं, लेकिन फाइनलाइज कुछ नहीं हो पाया। बता दें कि इस फिल्म को 30 सितंबर 2022 को कन्नड़ भाषा और 14 अक्टूबर को हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया था। इस फिल्म की कहानी के राइटर और डायरेक्ट ऋषभ शेट्टी हैं। साथ ही ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म में अभिनय भी किया है। आम लोगों के साथ सेलेब्स ने भी इस फिल्म की जमकर तारीफ की है।
IMDB पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग
बता दें कि फिल्म कांतारा को IMDb पर 10 में से 9.5 रेटिंग मिली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की वो भी IMDb की रेटिंग में ‘कांतारा’ से पीछे हैं। केजीएफ-2 को 8.4 और आरआरआर को 8.0 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को होंबाले फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
