‘कांतारा चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले अभिनेता गुलशन देवैया इस समय अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर कई चीजें शेयर की हैं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के घर मन्नत में हुई एक पार्टी का किस्सा भी शेयर किया। एक्टर ने बताया कि वह उस पार्टी में असहज महसूस कर रहे थे। साथ ही यह भी साझा किया कि उस समय किंग खान और उनकी पत्नी गौरी कैसे पेश आए।

पार्टी में जबरदस्ती घुसे थे गुलशन?

‘कांतारा चैप्टर 1’ अभिनेता ने बॉलीवुड बबल को एक इंटरव्यू दिया। इसमें होस्ट ने एक्टर से पूछा कि कुछ साल पहले एक खबर आई थी, जिसमें कहा गया कि गुलशन ‘मन्नत’ में जबरन घुस गए थे। इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि मैं जबरन अंदर नहीं घुसा था, मुझे बुलाया गया था। अगर शाहरुख खान के घर में घुसा होता, तो अभी जेल में होता। किसी पत्रकार ने पहली बार किसी इंग्लिश फिल्म में ‘गेट क्रैश’ शब्द सुना होगा और इसलिए उन्होंने इसका इस्तेमाल किया।”

यह भी पढ़ें: थिएटर्स में गदर मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देगी ‘कांतारा चैप्टर 1’, जानें कब और कहां होगी रिलीज

शाहरुख ने खुद किया था पार्टी में इनवाइट

गुलशन ने इंटरव्यू में ‘मन्नत’ के अंदर जाने के बारे में बताया, “साल 2012 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट घोषित हो रही थी और शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे। मेरा नाम भी नॉमिनेशन में आने वाला था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, क्योंकि मनीष पॉल उस इवेंट को होस्ट कर रहे थे और वह माधुरी दीक्षित के साथ बातचीत में इतने मशगूल थे कि मेरा नाम लेना भूल गए, वो उनके बहुत बड़े फैन हैं।”

इसके आगे उन्होंने बताया, “मैं वहां अपनी पत्नी के साथ था और अनुराग कश्यप-कल्कि कोचलिन भी वहां थे। हम सब साथ बैठे थे, तभी शाहरुख खान आए और उन्होंने सबको अपने घर मन्नत में होने वाली आफ्टर पार्टी के लिए इनवाइट किया।” एक्टर ने आगे कहा, “अनुराग कश्यप और कल्कि कोचलिन पहले थोड़े झिझक रहे थे, लेकिन शाहरुख खान ने जोर देकर कहा कि वे जरूर आएं और साथ में गुलशन और उनकी पत्नी कल्लिरोई को भी लेकर आएं।”

अभिनेता ने बताया अनुभव

फिर गुलशन ने आगे बताया कि मन्नत का एंट्री गेट वैसा नहीं है, जैसा लोग सोचते हैं। असल में वहां जाने के लिए एक अलग रास्ता है, लेकिन अब इसमें बदलाव हो सकता है, क्योंकि इसका रिनोवेशन हो रहा है। मैं वहां लगभग तीन घंटे रहा और इस दौरान मैं बहुत असहज था। मुझे लग रहा था कि मैं उस माहौल का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन तभी मैंने खुद से कहा कि मुझे ऐसा महसूस करना चाहिए कि मैं यहां का हिस्सा हूं, क्योंकि अगर ऐसा महसूस ही नहीं हुआ, तो फिर जो भी मैं कर रहा हूँ उसका कोई मतलब नहीं।

कैसा था शाहरुख-गौरी का बिहेव

इसके आगे उन्होंने कहा, “वहां करण जौहर, फरहान अख्तर, विधु विनोद चोपड़ा हर कोई मौजूद था। शाहरुख-गौरी मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आए। हालांकि, मुझे सहज महसूस कराना उनका काम नहीं था। अभिनेता जोएल एडगर्टन वहां मौजूद थे और मुझे लगता है कि मैंने उनसे सबसे ज्यादा बात की। वह वाकई मिलनसार थे और मैं उन्हें देखता रहा और सोचता रहा कि मैंने उन्हें कहां देखा? मुझे लगता है कि मैं उनके साथ सहज महसूस कर रहा था, क्योंकि वह भी उस पार्टी में एक आउटसाइडर थे।”

यह भी पढ़ें: ‘लागे कइलू…’, बिहार चुनाव में रितेश पांडे बने जन-सुराज प्रत्याशी तो नेहा सिंह राठौर ने उठाए सवाल- किसे मूर्ख बना रहे हैं?