Kanguva Movie Review : साउथ डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में बनी सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ आज 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दर्शकों के बीच इस मूवी का एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसमें ‘एनिमल’ एक्टर विलेन का किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। बॉबी देओल के लुक ने पहले ही लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में अब हर कोई पूरी फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड है।

यह पहली बार होने वाला है, जब बॉबी देओल साउथ एक्टर सूर्या के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे। वहीं, इन स्टार्स के अलावा फिल्म में अभिनेत्री दिशा पाटनी भी नजर आने वाली हैं। सूर्या-बॉबी देओल के फैंस को उम्मीद है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त ओपनिंग करने वाली है। ऐसे में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ को भी कमाई के मामले में टक्कर मिलने वाली है।

वहीं, आपको बता दें कि ‘कंगुवा’ की एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इस मूवी के एक गाने में 21 बार कपड़े बदले थे। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Live Updates
15:25 (IST) 14 Nov 2024
Live: बॉबी देओल की परफॉरमेंस देख क्रेजी हुए फैंस

पिछले काफी समय से अभिनेता बॉबी देओल कंगुवा में अपने लुक को लेकर चर्चा में बने हुए थे और अब फैंस मूवी देखने के बाद अपना रिव्यू भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बॉबी देओल हमेशा की तरह अपने प्रदर्शन से छा गए, वह एक बीस्ट हैं।

13:34 (IST) 14 Nov 2024
Kanguva Box Office Collection Day 1: ‘कंगुवा’ पहले दिन कर सकती है 25 करोड़ की कमाई

सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कंगुवा’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फैंस की भारी भीड़ देखी गई। साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक कंगुवा गुरुवार को 2डी और 3डी में रिलीज हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर

13:33 (IST) 14 Nov 2024
Kanguva Movie Twitter Review: सूर्या की एंट्री ने मचाया बवाल

डायरेक्टर शिवा की मल्टीस्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ (Kanguva) की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब फिल्म की रिलीज का इंतजार खत्म हो गया है। मूवी को 14 नवंबर यानी कि आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर

12:51 (IST) 14 Nov 2024
कंगुवा मूवी रिलीज, रिव्यू लाइव अपडेट: ‘क्लाइमेक्स में है सस्पेंस’

एक एक्स यूजर ने शेयर किया, “कंगुवा युद्ध और एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है। क्लाइमेक्स में सस्पेंस है! फिल्म पर बहुत मेहनत और पैसा खर्च किया गया है!”

12:49 (IST) 14 Nov 2024
कंगुवा मूवी रिलीज, रिव्यू लाइव अपडेट: डीएसपी का बैकग्राउंड स्कोर शानदार

एक फैन ने कंगुवा को ‘एक अच्छी पीरियड एक्शन फैंटसी मूवी’ कहा, ‘जिसमें सूर्या ने शानदार अभिनय किया है। “विज़ुअल और मेकिंग? थलाइवाने गाना, स्नो सीक्वेंस, मगरमच्छ सीक्वेंस और क्लाइमेक्स बोट सीन फिल्म की खासियत हैं। डीएसपी का बैकग्राउंड स्कोर कुछ जगहों पर प्रभावशाली है, लेकिन कुछ जगहों पर बहुत ज्यादा है। दूसरा भाग पहले भाग से ज्यादा दमदार है। कहानी अच्छी है, लेकिन स्क्रीनप्ले बेहतर हो सकता था। यहां-वहां कुछ कमियां हैं। अगर आप फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं, तो 3डी वर्जन को प्राथमिकता देना सबसे अच्छा है। कुल मिलाकर, यह एक अच्छी फिल्म है।

11:20 (IST) 14 Nov 2024
कंगुवा मूवी रिलीज, रिव्यू लाइव अपडेट: ‘सूर्या का वन मैन शो’

एक फैन ने एक्स पर लिखा, “कंगुवा पूरी तरह से सूर्या का वन मैन शो है .. कंगुवा के रूप में अपनी उपस्थिति से उन्होंने फिल्म को अपने कंट्रोल में ले लिया।”

10:54 (IST) 14 Nov 2024
कंगुवा मूवी बॉक्स ऑफिस लाइव अपडेट: सूर्या अभिनीत फिल्म तमिलनाडु में पहले दिन 25 करोड़ रुपये कमाएगी?

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, शिवा की फिल्म को पहले दिन तमिलनाडु में 25 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। उन्होंने इंडिया टाइम्स से कहा, “चर्चा को देखते हुए, कंगुवा को तमिलनाडु से पहले दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है। अगर शाम और रात के शो में शानदार ऑक्यूपेंसी मिलती है तो ये अनुमान बेहतर हो सकते हैं। अगर वर्ड-ऑफ-माउथ नकारात्मक है तो यह नीचे जा सकता है।”

10:53 (IST) 14 Nov 2024
कंगुवा मूवी बॉक्स ऑफिस लाइव अपडेट: सूर्या-स्टारर का शुरुआती कलेक्शन अपडेट सामने आया

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक सुबह 10 बजे तक सूर्या-स्टारर कंगुवा ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में लगभग 3.35 करोड़ की कमाई कर ली है।

10:52 (IST) 14 Nov 2024
कंगुवा मूवी रिलीज, रिव्यू लाइव अपडेट: सूर्या की फिल्म में मगरमच्छ से लड़ाई का सीक्वेंस है

एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, “कंगुवा – मगरमच्छ से लड़ाई का सीक्वेंस और कार्थी का इंट्रोडक्शन सीन सेकेंड हाफ की मेन हाईलाइट है।”

10:17 (IST) 14 Nov 2024
Live: जनता ने सुना दिया ‘कंगुवा’ पर फैसला

सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ पर अब लोगों ने भी अपना फैसला सुना दिया है। कुछ लोगों ने मूवी देखने के बाद एक्स हैंडल पर रिव्यू शेयर किया है। एक यूजर ने लिखा कि यह मूवी आसानी से ‘बाहुबली’ और ‘केजीएफ 2’ के रिकॉर्ड को पार कर जाएगी। एक अन्य ने लिखा कि ‘कंगुवा’ यह पूरी तरह से सूर्या का वन मैन शो है। उन्होंने ‘कंगुवा’ के रूप में अपनी उपस्थिति के साथ फिल्म को संभाला है।

08:15 (IST) 14 Nov 2024
Live: ओपनिंग डे पर करेगी कितना कलेक्शन?

शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कंगुवा’ के टिकट 2D और 3D फॉर्मेट में बिक रहे हैं। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के मुताबिक, यह मूवी तमिलनाडु में 25 करोड़ रुपये कमा सकती है और पहले दिन लगभग 60-70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि यह अभी बस पूर्वानुमान आंकड़े हैं, जिनमें बदलाव हो सकता है।

08:04 (IST) 14 Nov 2024
Live: कई भाषाओं में रिलीज हुई ‘कंगुवा’

बता दें कि ‘कंगुवा’ पैन इंडिया रिलीज फिल्म है, जो हिंदी, तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें दर्शकों को जबरदस्त एक्शन, ड्रामा, और सस्पेंस देखने को मिलने वाला है।