Kanguva BO Collection Day 6: सूर्या और बॉबी देओल स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं और छठे दिन फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर खान नहीं रहा। जिसका कारण फिल्म को शुरुआती दिनों में मिले नेगेटिव रिव्यू है। फिल्म ने पहले दिन अच्छी कमाई की थी, लेकिन इसके बाद लगातार इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में 69% गिरावट दर्ज की गई।
लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने रिलीज के दिन 24 करोड़ रुपये से ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये कमाये थे। तीसरे दिन का कलेक्शन 9.85 करोड़ रुपये रहा। चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 3.15 करोड़ रुपये और छठे दिन भी फिल्म ने 3.15 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म ने कुल 59.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया है और इसका प्रोडक्शन स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन ने द्वारा किया गया है। फिल्म में सूर्या, बॉबी देओल समेत दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, के.एस.रविकुमार, योगी बाबू, मंसूर अली खान समेत अन्य कलाकार अहम किरदार में हैं। सूर्या का इस फिल्म में डबल रोल है।
फिल्म की रिलीज से पहले, सूर्या ने एक इंटरव्यू में ‘ब्रेवहार्ट’, ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’, ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ और ‘एपोकैलिप्टो’ का उदाहरण देते हुए कहा कि वह खुश हैं कि उन्हें हॉलीवुड जैसी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिला।
आपको बता दें कि इस फिल्म की घोषणा साल 2019 में की गई थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसे बड़े पर्दे तक लाने में देर हुई है। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन 2022 में शुरू हुआ था और 2024 में फिल्म बनकर तैयार हो गई और रिलीज भी कर दी गई।