Kanguva Box Office Collection: बॉबी देओल और सूर्या स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को दुनियाभर में रिलीज की गई और पहले ही दिन इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। भारत में फिल्म ने करीब 22 करोड़ की ओपनिंग की और दुनियाभर में ‘कंगुवा’ ने 44 से 46 करोड़ कमाये। दूसरे दिन भी इसके अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है।
सूर्या ने दो साल बाद इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है और बॉबी देओल इसमें अपने अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन ज्यादातर लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ को फिल्म की कहानी और डायरेक्शन कमजोर लग रहा है।
सैकनिल्क के मुताबिक मिक्स रिव्यू के बावजूद फिल्म ने अच्छी शुरुआत की और पहले दिन 22 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘कंगुवा’ की तमिल (2डी) शो में कुल 37.27 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी, जिसमें सबसे अधिक बिजनेस चेन्नई, कोयंबटूर, डिंडीगुल और कोच्चि से आया था। वहीं तमिल (3डी) शो में यह थोड़ा ज्यादा यानी 49.89 फीसदी रहा।
एनसीआर और मुंबई में अधिक शोज होने के बावजूद ऑक्यूपेंसी 9 प्रतिशत और 16 प्रतिशत तक कम रही। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी महज 11.47 प्रतिशत थी, जिसमें हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें ज्यादातर बिजनेस बेंगलुरु और जयपुर से हुआ है।
फिल्म की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन शिवा ने किया है और इसका निर्माण स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशन ने किया है। फिल्म में सूर्या का डबल रोल दिखाया गया है और उनके साथ बॉबी देओल, दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, के.एस.रविकुमार, योगी बाबू, मंसूर अली खान समेत अन्य कलाकार अहम किरदार में हैं।
फिल्म की रिलीज पर पड़ा कोविड का असर
बता दें कि ‘कुंगवा’ की घोषणा साल 2019 में ही कर दी गई थी, लेकिन कोविड-19 के कारण इसमें काफी देरी हो गई। फिल्म का प्री-प्रोडक्शन 2022 में शुरू हो गया था और इसकी शूटिंग जनवरी 2024 में पूरी हुई। बता दें कि इस फिल्म के बाद आज विक्रांत मैस्सी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई है, इस फिल्म के रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…