बॉलीवुड हो या फिर टीवी इंडस्ट्री, इसमें कई नए चेहरे अपनी किस्मत आजमाने आते हैं। किसी को इसमें सफलता मिलती है तो किसी असफलता। कुछ ऐसे भी होते हैं, जो पहले और दूसरे प्रोजेक्ट से अपने चेहरे चमका लेते हैं मगर फिर अचानक से गायब हो जाते हैं। कुछ तमाम संघर्षों के साथ करियर बनाने के लिए लगे होते हैं। इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता है। ऐसे में आज आपको बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के संघर्ष के बारे में बता रहे हैं, जो खेत में काम करने तक के लिए मजबूर हो गई थीं। वो कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस कंगना शर्मा हैं। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ से करियर शुरू किया था। वो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो और ‘तू सूरज मैं सांझ पिया’ जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं।

दरअसल, कंगना शर्मा ने हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ समेत संघर्षों के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में बुहत कुछ झेला है। उनका कहना है कि उनका जब से जन्म हुआ है तब से उन्होंने केवल स्ट्रगल ही किया है। वो बताती हैं कि ना तो उनकी प्रोफेशनल और ना ही पर्सनल लाइफ अच्छी रही है।

प्यार में मिला धोखा, फ्रॉड निकली शादी

कंगना शर्मा ने बताया कि उन्हें प्यार में धोखा मिला और उनकी शादी फ्रॉड निकली। उन्होंने 2019 में योगेश से मिलने के बाद शादी रचा ली थी हालांकि, वो उनसे कई दफा मिलने के बाद भी शादी नहीं करना चाहती थीं। इसके पीछे उन्होंने दो वजह बताई। पहली ये थी कि अपने घर में वो अकेली कमाने वाली थीं और दूसरी वजह थी कि मां और बहन की शादी ज्यादा समय तक चली नहीं थी। एक्ट्रेस पति योगेश और अपनी शादी को लेकर बताती हैं कि शुरू में वो उनके साथ काफी टाइम स्पेंड करते थे काफी ख्याल रखते थे। शादी के बाद उन्होंने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी थी। ना कभी अपने घर वालों से मिलवाया था और ना कभी उनके घर वालों से वो मिलने देते थे।

कंगना ने बताया कि जब योगेश ने उनसे शादी की थी उस समय वहां ना तो उनके परिवार से और ना ही एक्ट्रेस के परिवार से कोई था। वैलेंटाइन वीक में योगेश ने उन्हें चॉपर में प्रपोज किया फिर लैंडिंग के बाद शादी करने का दबाव बनाया। जैसे-तैसे योगेश ने कंगना को मना लिया और दोनों ने परिवार की गैर मौजूदगी में शादी कर ली लेकिन, इस बीच शादी के बाद कभी भी उन्होंने घर वालों से नहीं मिलवाया। बाद में एक्ट्रेस कोरोना महामारी के बीच मां बन गईं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया और फिर कुछ समय के बाद खुलासा हुआ कि योगेश पहले से ही शादीशुदा हैं। उनका तलाक हो गया था। इसके बाद से वो बुरी तरह से टूट गई थीं। ये उनके लिए डिप्रेशन से कम नहीं था। अब उनका तलाक का केस चल रहा है और योगेश ने कंगना से कहा कि वो उन्हें तलाक नहीं देंगे।

शादी की वजह से चौपट हुआ करियर

कंगना शर्मा ने बताया कि इस शादी की वजह से उनका करियर चौपट हो गया। 2020 से लेकर 2022 तक उनके पास कोई काम नहीं था। 2023 में उन्होंने कपिल शर्मा शो से वापसी की थी। अब वो आगे अपने बच्चे के लिए बेहतर करना चाहती हैं।

खेतों में की थी मजदूरी

कंगना शर्मा ने खुलासा किया था कि उन्होंने बचपन से ही काफी संघर्ष किया है। यहां तक कि खेतों तक में उन्हें मजदूरी करनी पड़ी थी। वो बताती हैं कि उनकी पैदाइश दिल्ली की थी और जब वो 4 साल की थीं तो पूरा परिवार हरियाणा के एक छोटे से गांव बारा खुर्द में जाकर बस गया था। वहां उनकी फैमिली टूटे-फूटे घर में रहती थी। वो उनके ताऊ का घर था। वहां जाने के बाद उनके परिवार की स्थिति बद से बदतर हो गई थी। पापा का एक्सीडेंट हो गया था। परिवार की जिम्मेदारी कंगना पर आ गई थी। वो घर की सबसे बड़ी थीं। घर का खर्च चलाने के लिए कंगना ने खेतों में काम किया। इससे अपनी स्कूल की फीस भी भरती थीं और कॉलेज के दिनों में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया था। इतना ही नहीं पढ़ाई के बाद कुछ दिनों तक उन्होंने रिसेप्शनिस्ट का भी काम किया था।

इंडस्ट्री में होती थी गलत डिमांड

इतना ही नहीं, कंगना ने बताया कि जैसे तैसे वो मुंबई आईं और इंडस्ट्री में काम के लिए स्ट्रगल करने लगीं तो यहां भी शुरुआत में कुछ ठीक नहीं रहा। लोग इंडस्ट्री से जुड़ने के लिए गलत डिमांड करते थे। कॉल करके लोग उन्हें सीधे कहते थे कि एक फिल्म का ऑफर है, जिसमें उन्हें बोल्ड सीन्स करने होंगे। यहां तक कि कई बार तो कॉल पर कॉम्प्रोमाइज तक करने की बात कह दी जाती थी। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड से ज्यादा चीजें तो उन्होंने साउथ सिनेमा में बुरी चीजें फेस की हैं। वहां सबकुछ फाइनल होने के बाद शर्त रखी जाती थी कि डायरेक्टर को खुश करना होगा। इतना सुनने के बाद एक्ट्रेस ऑफर को ठुकरा दिया करती थीं।

बहरहाल, अगर कंगना शर्मा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने बताया कि उनके पास फिलहाल कोई काम नहीं है और उन्होंने उम्मीद जताई की जल्द ही उनके पास कोई काम होगा।