बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत हाल ही में लॉकअप शो को लेकर चर्चा में थीं। शो के बाद अब कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ को लेकर सुर्खियों में हैं। धाकड़ का ट्रेलर और पहला गाना ‘शी इज ऑन फायर’ रिलीज हो चुका है। जिसे दर्शकों ने पसंद किया है। अभिनेत्री 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही एक्शन ड्रामा फिल्म ‘धाकड़’ का प्रमोशन कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना रणौत के अलावा अर्जुन रामपाल,शाश्वत चटर्जी और दिव्या दत्ता भी मुख्य भूमिका में हैं।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कंगना के फिल्म के टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
जिसका शीर्षक ‘शी इज ऑन फायर’ था। उन्होंने अभिनेत्री और पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दी थी। लेकिन कुछ मिनटों बाद ही अभिनेता ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी। अमिताभ बच्चन के इस तरह के रवैये पर लोग सवाल उठा रहे हैं। जिस पर बिग-बी ने तो कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन धाकड़ अभिनेत्री कंगना ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
किसका प्रेशर है? अभिनेत्री ने एक इवेंट के दौरान बिग-बी की इस हरकत पर खुलकर बात की है। कंगना से पूछा गया कि ‘धाकड़’ की प्रशंसा बॉलीवुड हस्तियों ने क्यों नहीं की? इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा,”इस इंडस्ट्री में शक्तिशाली लोग हैं। लेकिन कहीं न कहीं लोगों में बहुत अधिक व्यक्तिगत असुरक्षा है। जबकि कुछ लोगों को इस बात का डर है कि वह मेरी या मेरी फिल्म की सराहना करेंगे तो उन्हें इंडस्ट्री से बॉयकॉट कर दिया जाएगा।
बिग-बी की हरकत से हैरान हैं कंगना: कंगना ने आगे कहा, लोगों की पसंद और नापसंद हो सकती है। लेकिन अमिताभ बच्चन ने जो किया उससे मैं भी हैरान हूं, उन्होंने 5 मिनट के अंदर ही मेरी फिल्म का ट्रेलर हटा दिया था। कंगना ने कहा कि अमिताभ बच्चन जैसे बड़े शख्सियत पर किसका दबाव होगा। मैं बिग बी के ‘धाकड़’ ट्रेलर को ट्वीट करने के बाद डिलीट करने की वजह कभी नहीं बता सकती हैं।”
कंगना ने यह भी कहा कि वह कभी भी अच्छी फिल्मों की सराहना करने से पीछे नहीं हटती। फिर वह चाहे करण जौहर की ‘शेरशाह’ हो, विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ या एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, उन्होंने हमेशा अच्छी फिल्मों की सराहना की है। बता दें धाकड़ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है जिसके निर्देशक रजनीश घई हैं।