साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म सत्या को रामगोपाल वर्मा ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया था। इसके राइटर सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप थे। इस फिल्म की गिनती हिदीं सिनेमा की क्लासिकल लिस्ट मे होती है। उस दौर में फिल्म को हिदीं सिनेमा का टर्निग पॉइंट भी कहा गया था और ये फिल्म 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में चली थी। मूवी में जेडी चक्रवर्ती, उर्मिता मातोंडकर और मनोज बाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई थी, जबकि सौरभ शुक्ला, आदित्य श्रीवास्तव और परेश रावल भी नजर आए थे।
मनोज ने भीकू म्हात्रे का दमदार किरदार निभाकर अपनी ऐक्टिंग का लोहा मनवा दिया था। फिल्म का टाइटल साउथ सुपरस्टार जेडी चक्रवर्ती के किरदार से प्रेरित था। आज हम आपको सत्या के किरदार निभाने वाले जेडी चक्रवर्ती के बारे में बताने जा रहे कि अब वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
कौन हैं जेडी चक्रवर्ती? अभिनेता जेडी चक्रवर्ती का जन्म 16 अप्रैल 1972 को हैदराबाद में हुआ था। उनका असली नाम नगुलापति श्रीनिवास चक्रवर्ती है। फिल्म में सत्या का किरदार निभाने वाले जेडी चक्रवर्ती साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं। तमिल के अलावा एक्टर कन्नड़, हिदीं, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। जेडी निर्देशक, निर्माता, संगीतकार, गायक और स्क्रीन राइटर भी हैं।
इस फिल्म से की थी करियर की शुरुआत: जेडी चक्रवर्ती ने साल 1989 में रिलीज हुई रामगोपाल वर्मा की तेलुगु फिल्म ‘शिवा’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में अभिनेता ने एक छोटा सा किरदार निभाया था। एक साल बाद 1990 में ‘शिवा’ के रिमेक से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में भी उनका किरदार ज्यादा लंबा नहीं था। इसके बाद 1993 में तमिल फिल्म ‘मनी’ में बतौर लीड एक्टर नजर आए।
इन फिल्मों आ चुके हैं नजर: जेडी चक्रवर्ती ‘शिवा’, ‘प्रेम क़ैदी’, ‘सत्या’, ‘दुर्गा’, ‘वास्तु शास्त्र’, ‘डरना ज़रूरी है’, ‘दरवाज़ा बंद रखो’, ‘आग’ और ‘भूत रिटर्न्स’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।अभिनेता को खासतौर पर मनी, मनी-मनी, वन वाई टू, गुलाबी, जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। इन फिल्मों के लिए एक्टर को राज्य नंदी स्पेशल जूरी आवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
अब कहां हैं और क्या करते हैं जेडी? जेडी चक्रवर्ती हमेशा की तरह ही तमिल, तेलुगु और कन्नड फिल्में कर रहे हैं। वह 10 साल बाद एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। जेडी जल्द ही आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही वह मोहित सुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न’ में भी दिखाई देंगे