बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अपने बेवाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना अपनी बात खुलकर रखती हैं। एक्ट्रेस को इंडस्ट्री की पंगा क्वीन भी कहा जाता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना अपने फैशन सेंस से सभी को प्रभावित करती हैं। उनका एयरपोर्ट लुक अक्सर वायरल होता रहता है। एक्ट्रेस इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि फैशन के कारण चर्चा के केंद्र में आ गई हैं।
कंगना ने पहनी 600 रुपये की साड़ी
दरअसल हाल ही में कंगना रनौत ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी डाली है। जिसमें उनको एयरपोर्ट पर देखा जा रहा है। इस दौरान वो एक साड़ी में नजर आ रही हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं था जब कंगना को साड़ी में देखा गया हो। एक्ट्रेस ज्यादातर ट्रेडिशनल अवतार में ही नजर आती है। लेकिन इस बार कंगना ने जो साड़ी पहनी थी, वो बेहद ही सिंपल थी।
उन्होंने ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है जिस पर ब्लैक बॉर्डर है। इस साड़ी के साथ खुले बाल उनके लुक को कंपलीट कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने साड़ी की कीमत भी बताई है। एक्ट्रेस ने बताया कि जो साड़ी उन्होंने पहनी है उसकी कीमत सिर्फ 600 रुपये है। हालांकि अपने लुक को कप्लीट करने के लिए उन्होंने साड़ी के साथ जो बैग कैरी किया है उसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये बताई जा रहा है।
यहां देखें कंगना रनौत का वीडियो
एक्ट्रेस ने की लोकल को सपोर्ट करने की अपील
कंगना ने स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह साड़ी मैंने कोलकाता से 600 रुपये में खरीदी है। स्टाइल किसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का गुलाम नहीं है। स्टाइल अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की गुलाम नहीं है। अति राष्ट्रवादी बनें, खुद अपना प्रचार करें। आपके हर एक्शन से इस देश को फायदा पहुंचना चाहिए। आप लोकल चीजें खरीदें इससे कई परिवारों की मदद होगी। वोकल फॉर लोकल। जय हिंद।
बता दें कि एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह इंदिरा गांधी के किरदार में दिखेंगी।