कॉमेडियन कुणाल कामरा ने हाल ही में अपने शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि मामला काफी गरमा गया और इंडस्ट्री में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। राजनीतिक गलियारे में काफी हलचल मच गई। कोई उनका विरोध कर रहा है तो कोई सपोर्ट कर रहा है। कामरा ने भी माफी मांगने से इनकार दिया। शिवसैनिकों में गुस्सा भरा हुआ है, जिसकी वजह से उन्होंने कॉमेडियन के स्टूडियो में तोड़फोड़ कर दी। अब इस मामले पर हर कोई रिएक्शन दे रहा है। कंगना ने जहां कामरा के कमेंट की आलोचना की वहीं हंसल मेहता ने उनका सपोर्ट किया। इसी बीच इन दोनों ही स्टार्स के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। एक्ट्रेस ने कहा था कि जब उनके घर के एक हिस्से पर बीएमसी की कार्रवाई हो रही थी तो कुणाल कामरा ने तंज कसा था। इस पर मेहता ने कंगना के घर को लेकर हुई कार्रवाई और द हैबिटेट स्टूडियो में शिवसैनिकों की तोड़पोड़ में अंतर बताया तो दोनों के बीच सोशल वॉर छिड़ गई। इस बीच कंगना ने उन पर एजेंडा चलाने तक का आरोप लगा दिया। मामला काफी गरमा गया।

दरअसल, कंगना रनौत और हंसल मेहता के बीच बहस एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ। ये पोस्ट मेहता के एक्स पर अकाउंट पर शेयर हुआ था। 25 मार्च को हंसल ने सवाल किया था कि क्या कंगना के घर में तोड़फोड़ की गई थी? क्या उनके घर में गुंडे घुसे थे? क्या उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को चुनौती देने के लिए ऐसा किया या कथित FSI के उल्लंघन के लिए? उन्होंने अंत में ये भी लिखा था कि शायद उनको फैक्ट्स नहीं पता हैं। इस पर एक्ट्रेस ने पलटवार करते हुए जवाब दिया था। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए जवाब में लिखा, ‘मुझे हरामखोर जैसे नामों से बुलाया गया था। मुझे धमकाया गया। देर रात मेरे चौखीदार को नोटिस दिया और अगली सुबह अदालत के खुलने से पहले ही बुल्डोजर मेरे घर पर चला दिया गया। उच्च न्यायालय ने इस तोड़फोड़ को पूरी तरह से अवैध बताया।’

इतना ही नहीं, कंगना रनौत तीखे शब्दों में आपबीती को लेकर लिखती हैं, ‘वो इस पर हंसे और मेरे दर्द और सार्वजनिक अपमान के लिए जाम छलकाए। ऐसा लगता है कि आपकी असुरक्षा और सामान्यता ने न केवल आपको कड़वा और मूर्ख बना दिया है, बल्कि इसने आपको अंधा भी कर दिया है, यह कोई थर्ड क्लास सीरीज या अत्याचारी फिल्म नहीं है, जो आप बनाते हैं, मेरे कष्टों से संबंधित मामलों में अपने मूर्खतापूर्ण झूठ और एजेंडे को बेचने की कोशिश ना करें, इससे दूर रहें।’

हंसल मेहता ने बहस को किया खत्म

कंगना रनौत के तीखे शब्दों और पोस्ट पर हंसल मेहता ने जवाब दिया। साथ ही उन्होंने इस बहस को विराम देने का फैसला किया। वो अपनी आखिरी पोस्ट में इस बहस को खत्म करते हुए लिखते हैं, ‘जल्द मिलते हैं।’

एकनाथ शिंदे के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने हंसल मेहता से बहस से पहले एकनाथ शिंदे के सपोर्ट और कुणाल कामरा के बयान की आलोचना करते हुए एक वीडियो शेयर कियया था। इसमें उन्होंने कहा था कि किसी का अपमान करना गलता है। एक इंसान के लिए उसकी इज्जत ही सब कुछ है। कॉमेडी के नाम पर इज्जत उछाली जा रही है। उनके काम को नजरअंदाज किया जा रहा है। कंगना ने आगे कहा था कि शिंदे किसी जमाने में रिक्शा चलाया करते थे। आज वो अपने दम पर इतना आगे हैं।

‘कौन हैं ये लोग?’ कुणाल कामरा पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, कहा- शिंदे जी किसी जमाने में रिक्शा…