बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके खिलाफ बॉलीवुड में गुटबाजी हुई, उन्हें कॉर्नर किया गया और काम नहीं मिल रहा था।
एक्ट्रेस के इस बयान के बाद कई सेलेब्स एक्ट्रेस के सपोर्ट में खड़े हो गए हैं। प्रियंका के खुलासे के बाद बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए करण जौहर पर कई आरोप लगाए, वहीं अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एडिटर-फिल्ममेकर अपूर्व असरानी ने भी रिएक्ट किया है।
विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट
द कश्मीर फाइल्स निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब इंडस्ट्री में बड़े लोग बुली करते हैं, दबंगई करते हैं तो कुछ उनके आगे घुटने टेक देते हैं, कुछ सरेंडर कर देते हैं। कुछ हिम्मत हारकर सब छोड़ देते हैं। वहीं कुछ ड्रग्स लेने लगते हैं तो कुछ अपनी जान भी गंवा देते हैं। बुली करने वाले लोगों के इस गैंग को हरा पाना या इससे लड़ना असंभव है। बहुत ही कम ऐसे हैं जो क्विट करके अपनी सफलता की अलग दुनिया बनाते हैं। और वही रियल लाइफ स्टार्स होते हैं।’
सुशांत सिंह और परबीर बॉबी जैसा हाल होता- अपूर्व
वहीं अपूर्व असरानी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने उस बात का खुलासा किया, जिसके बारे में जानते सब हैं, लेकिन कभी किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा। न तो उदारवादी लोगों ने और ना ही नारीवादी लोगों ने। वो उन लोगों की जय-जयकार करते हैं, जिन्होंने प्रियंका चोपड़ा को बायकॉट किया। उन राजाओं की जय-जयकार करते हैं, जिन्होंने एक्ट्रेस को बर्बाद कर दिया। प्रियंका का हॉलीवुड जाना एक बड़ी जीत है। नहीं तो उनका हश्र वैसा नहीं हुआ जैसा सुशांत सिंह राजपूत या फिर परवीन बाबी का हुआ था।’
अमाल मलिक ने भी सुनाई आपबीति
प्रियंका चोपड़ा के बयान के बाद सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक को भी हिम्मत मिल गई। हाल ही में अमाल मलिक ने ट्विटर पर लिखा कि ‘यह कुछ ऐसी चीज है, जिसे मैं रोजाना झेलता हूं। यह ट्वीट उन फैंस के लिए जवाब है कि जिनको शिकायत रहती हैं और पूछते हैं कि मैं ज्यादा बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं करता हूं। कैंप, तलवे चाटना और बॉलीवुड में जो पावरप्ले है, उसका सच जल्द ही बाहर आना चाहिए। आप लोग देखिए उन्होंने इस शानदार और कमाल की महिला के साथ क्या करने की कोशिश की।’
प्रियंका चोपड़ा ने क्या कहा था
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में डैक्स शेफर्ड के साथ पॉडकास्ट ‘आर्मचेयर एक्सपर्ट’ में बॉलीवुड छोड़ने को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था कि ‘इंडस्ट्री में मुझे एक कोने में धकेला जा रहा था। मेरे पास लोग थे जो मुझे कास्ट नहीं कर रहे थे। लोगों के साथ लॉबी गेम खेलना मुझे नहीं आता मैं उस खेल में अच्छी नहीं हूं। इसलिए में राजनीति से थक गई थी। और फिर मैंने कहा कि मुझे एक ब्रेक की जरूरत है। इस दौरान में म्यूजिक की दुनिया में गई। जहां मुझे एक अच्छा मौका मिला।’