कंगना रनौत जो अकसर बॉलीवुड के लोगों के लिए अपनी नाराजगी जाहिर करती हैं, अब भारत-पाक के तनाव के बीच उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये कहती दिख रही हैं कि बॉलीवुड वाले पाकिस्तान से अपनी दोस्ती निभा रहे हैं। इसी के साथ वो उन लोगों पर भी विफरती दिख रही हैं जो भारतीय सेना द्वारा देश की रक्षा के लिए उठाए गए कदम पर सवाल करते  हैं।

कंगना ने खुद अपना एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। जिसमें वो कह रही हैं, “इसी बात का दुख है, इसी बात का जो है कष्ट है कि हमारे सैनिक जो सरहदों पर लड़ते हैं तो हमारे सैनिक पूछते हैं, मैंने टीवी पर डिबेट एक-दो बार जब देखी तो वो पूछते हैं कि जो बॉलीवुड है ये अपनी दोस्ती निभा रहा है। अपना प्यार, अपना आर्टिस्ट का जो एक प्यार है वो पाकिस्तान को दिखा रहा है, चाइना को दिखा रहा है। क्रिकेटर्स उनके गले लग रहे हैं, दोस्त बन रहे हैं।” कंगना ने पूछा कि क्या पाकिस्तान से सिर्फ उनकी दुश्मनी है, भारत में किसी और की दुश्मनी नहीं है?

सैनिक की भावना पर कही ये बात

कंगना ने आगे कहा, “क्या एक सैनिक की भावना होती है? जब वो सरहदों पर रुकता है तो उसका जो मनोबल होता है, जब आप ऐसी बातें करते हैं तो मनोबल गिरता है उस सैनिक का। आप नेशनल एंथम पर खड़े नहीं होना चाहते। जब हमारे सैनिक वहां पर बहादुरी से लड़ रहे हैं आप उनके शौर्य उनकी वीरता आप उस पर सवाल उठाते हैं कि स्ट्राइक तो हुई नहीं। वो भग लिए वहां से, आप अपशब्द उनके लिए इस्तेमाल करते हैं कि वो वहां पर पिटे हैं, उनकी ये दशा हुई है। इस तरह की बातें करने से पहले….”

कंगना रनौत का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि कंगना हमेशा सही बोलती हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “सही बात है, इस युद्ध के बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा है! ये सभी जौहर, करीना, रणबीर, रणवीर और उर्फ और दीपिका कहां हैं!! सब बकवास है! उन्हें आदर्श मानना और उनकी फिल्में देखना बंद करो।”

ये वीडियो पुराना है, लेकिन इस वक्त देश में जो चल रहा है उसे लेकर भी कंगना लगातार अपनी राय रख रही हैं। एक स्टोरी में उन्होंने पाकिस्तान की तुलना कॉकरोच से की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…