Kangana Ranaut: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमले के बाद कंगना रनौत बुरी तरह से भड़की हुईं नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए कंगना रनौत ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। ऐसे में भड़ास निकालते हुए एक्ट्रेस ने पीएम मोदी को अपने पोस्ट के माध्यम से संदेश देते हुए कहा है कि मोदी जी अपना वह विकराल रूप दिखाइए जो आपने साल 2000 में दिखाया था।
एक्ट्रेस भड़ास निकालते हुए अपने ट्वीट में कहती हैं- ‘यह भयानक है, हमें गुंडाई को मारने के लिए सुपर गुंडाई की जरूरत है। वह एक राक्षस की तरह है। मोदी जी इसको वश में करने के लिए कृपया अपना वही साल 2000 वाला विकराल रूप दिखाइए। #PresidentRuleInBenga।’
एक्ट्रेस कंगना ने बिना किसी का नाम लिए आगे लिखा- ‘मैं गलत थी कि वह रावण नहीं है। वह एक महान राजा था। उसका दुनिया में महान प्रशासक था। वह विद्वान था और शानदार वीणा वादक था। लेकिन यह खून की प्यासी दानव ताड़का है। जिस जिसने उनके लिए वोट दिया, उनके हाथ भी इस खून में रंग गए हैं। #BengalViolence’ । एक्ट्रेस कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे कहा- ‘यह तब होता है जब राक्षसों को शक्ति मिलती है … धर्म पर अधर्म की जीत हुई है #PresidentRuleInBengal’।
कंगना के इन पोस्ट को देख कर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे कई लोगों ने इस बीच एक्ट्रेस को ट्रोल करने की भी कोशिश की। अमित नाम के यूजर ने कहा- कंगना को स्टैंड अप कॉमेडी ट्राय करनी चाहिए। गोपाल नाम का यूजर बोला- भारतीयों को Y प्लस सिक्योरिटी की जरूरत है, कंगना से खतरा है। दरअसल, कंगना ने एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा- ‘हर कोई ऑक्सीजन प्लांट्स लगा रहा है। टन्स और टन्स ऑक्सीजन सिलेंडर बना रहा है। हम उन सभी ऑक्सीजन की क्षतिपूर्ति कैसे कर रहे हैं जो हम पर्यावरण से जबरदस्ती खींच रहे हैं? ऐसा लगता है कि हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा।’
इस पर आईपी सिंह नाम के यूजर ने कहा- मैं वाकई हैरान हूं इस महिला के ज्ञान से। हमारे शैतानी दिमाग सच्चे ज्ञान को समझने में असमर्थ हैं। सचमे कंगना माता आप धन्य हो। अरुण नाम के यूजर ने कहा- हमेशा ऐसा ज्ञान देना बहुत आसान काम होता है जब आप एक कंफर्टेबल लाइफ जी रहे होते हैं और आपके माता पिता सुरक्षित होते हैं तो।
कंगना ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था- बीजेपी की बंगाल में काफी वृद्धि हुई 3 सीटों से इस बार उन्होंने बढ़त बनाई, 2800 प्रतिशत की। अब NRC और CAA की आवश्यक्ता है। बंगाल में अल्पसंख्यक अब बहुमत में हैं, फिर भी जिस तरह के जुनून और समर्पण के साथ मोदी जी और अमित जी ने काम किया है वह सराहनीय है। इसको लेकर एक यूजर ने कहा- बेचारी कंगना, कुछ तो बोलना है। नहीं तो न्यूज में कैसे बने रहेंगी।