नरेंद्र मोदी सरकार ने देश में जातिगत जनगणना का ऐलान किया है। सरकार के इस ऐतिहासिक कदम के ऐलान के बाद कंगना रनौत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जाति जनगणना का विरोध करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वीडियो में कंगना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बात ‘साथ रहेंगे, नेक रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे’ को दोहराते हुए कह रही हैं कि जातिगत जनगणना नहीं होनी चाहिए।
साल 2024 में द लल्लनटॉप के साथ खास बातचीत में कंगना से जाति जनगणना को लेकर सवाल किया गया था। जिसके जवाब में कंगना ने कहा था, “जातिगत जनगणना पर मेरा वही स्टैंड है जो सीएम योगी आदित्यनाथ का है, साथ रहेंगे, नेक रहेंगे, बटेंगे तो कंटेंगे। बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। हमें पता ही नहीं कौन से एक्टर की क्या जात है। कुछ पता नहीं, मेरे आसपास के लोगों की जात का कुछ पता नहीं। आज तक पता नहीं किया अब क्यों करना है?”
कंगना ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री ने कहा है कि गरीब, किसान और महिलाएं तीन जातियां हैं ना आपके पास। आप गरीबों का उद्दार कीजिए ना, बार बार अमीरों का उद्धार करते रहेंगे। गरीब, महिलाएं, पिछड़ा हुआ वर्ग हैं महिलाएं और किसान, जो सबका पेट पाल रहे हैं। तीन जातियां हैं इसके अलावा चौथी कोई जाती नहीं होनी चाहिए। लेकिन अगर आप मेरा मत पूछ रहे हैं…”
इसके अलावा उनसे दलित और आदिवासियों को लेकर सवाल किया गया। उनसे कहा गया कि उन पर इसलिए अत्याचार हो रहा है कि क्योंकि वो दलित हैं। इसके बाद कंगना ने कहा, “तभी तो हमारे प्रधानमंत्री जी ने… पहलेरामनाथ कोविंद देश के दलित राष्ट्रपति बने, द्रौपदी मुर्मू देश की आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनीं। हम ऐसे उदाहरणों को क्यों नहीं देखते। आरक्षण को लेकर मैं अपनी पार्टी के स्टैंड पर कायम हूं, लेकिन मुझे लगता है महिलाओं की सुरक्षा, किसान और गरीबों के लिए काम करना जरूरी है।”
कंगना रनौत ने कहा, “अगर हमें विकसित भारत की तरफ जाना है तो गरीब, महिला और किसानों की ही बात होनी चाहिए, लेकिन अगर हमें देश को जलाना है, नफरत करना है या फिर एक-दूसरे से लड़ना-मरना है तो जाति की गणना होनी चाहिए।”
महिलाओं के लिए उठाना होगा कदम
कंगना ने कहा कि वो मानती हैं कि महिलाएं पिछड़ा हुआ वर्ग हैं। हर तरफ उनके खिलाफ वायलेंस हो रही हैं, वो पिछड़ा हुआ वर्ग है, हर जगह उनके खिलाफ वायलेंस हो रही हैं। उन्हें आगे कैसे बढ़ाया जाएगा। अगर जाति के आधार पर आगे बढ़ाएंगे तो सवर्ण रह गए उनकी महिलाओं का रेप कर दें, उन्हें मार दें, नहीं ना। महिलाएं पिछड़ा हुआ वर्ग हैं…”
कांग्रेस ने साधा था निशाना
भाजपा की सांसद होने के बाद कंगना ने इस तरह का बयान दिया था, जिसे लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा था। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा था, “आज फिर BJP MP कंगना ने कहा कि जातिगत जनगणना बिलकुल नहीं होनी चाहिए, करनी ही क्यों है? क्यों पता करनी है जाति? मेरे आस-पास जाति जैसा कुछ है नहीं। मैडम आप ठहरीं सवर्ण, अमीर, स्टार, सांसद। आप क्या जानें एक दलित, पिछड़ा, आदिवासी या गरीब जनरल कास्ट की हालत?पूरा वक्तव्य जरूर सुनिए और अब तो पीएम नरेंद्र मोदी चुप्पी तोड़िये, हमें नहीं तो अपने घटक दलों JDU और LJP चिराग पासवान को तो अपना स्टैंड बताइए।”
कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। पहलगाम हमले को लेकर भी कंगना ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा था। उन्होंने क्या लिखा था वो पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…