कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें भी अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए नजर आती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मोर देखने के बाद उसी की तरह डांस करते हुए नजर आ रही हैं। पेड़ से आम तोड़ रही हैं। एक्ट्रेस का एक मजेदार अंदाज उनके चाहने वालों को भी बहुत पसंद आ रहा है। बहुत से लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

मोर देखकर नाचने लगीं कंगना

कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बीते दिन एक वीडियो शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जयपुर के किसी होटल में ठहरी हुई हैं, इस दौरान उनके सामने एक मोर आता है, जिसे देख एक्ट्रेस काफी खुश हो जाती हैं और पंख फैलाए मोर को देखकर खुद भी डांस करने लगती हैं। इसके आगे वीडियो में देखने को मिलता है कि कंगना पेड़ से आम तोड़ते हुए नजर आ रही हैं।

‘फाइलें खुल जाएंगी…’, जावेद अख्तर ने बताया क्यों सरकार के खिलाफ नहीं बोलते बॉलीवुड स्टार्स, बोले- छापेमारी से डर…

वीडियो में आगे एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जिंदा रहने के लिए सिर्फ एक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी, उम्मीद है कि हम सिर्फ जिएंगे ही नहीं, बल्कि जिंदा और जिंदादिल भी बने रहेंगे।” यह वीडियो अब एक्ट्रेस के फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मोर की तरह डांस, मैम आपको खुश और चंचल देखकर हमेशा खुशी होती है।

भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर कही ये बात

बता दें कि पिछले काफी समय से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। ऐसे में कंगना भी इस मुद्दे पर लगातार अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रही हैं। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने इंडियन एयर फोर्स का एक क्वोट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि हमारा काम लक्ष्य पर निशाना साधना है, लाशों की गिनती करना नहीं।

इसके अलावा एक स्टोरी में उन्होंने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारी अमेरिकी टैरिफ के बाद सभी चीनी व्यापारिक ब्रांड भारत की तरफ रुख करेंगे। हमने न सिर्फ पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया, बल्कि चीन की नापाक योजनाओं को भी ध्वस्त किया, सबको शुभकामनाएं।”

‘मेरे दिल में आपके लिए नफरत नहीं’, रणवीर इलाहाबादिया ने मांगी पाकिस्तानियों से माफी, बोले- मुझे आपकी परवाह है…