Rangoli Chandel: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल, रंगोली चंदेल ने मुरादाबाद में डॉक्टरों पर हुए हमले को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया था, जिसके बाद उन पर नफरत और फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लग रहा था। तमाम यूजर्स ने रंगोली के इस ट्वीट को रिपोर्ट भी किया था और ट्विटर से उनके अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे। रंगोली चंदेल के विवादास्पद ट्वीट पर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी गुस्सा जाहिर किया था।

डायरेक्टर रीमा कागती, डिजाइनर फराह खान समेत तमाम लोगों ने रंगोली चंदेल के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की थी। रीमा कागती ने मुंबई पुलिस से शिकायत करते हुए रंगोली चंदेल पर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि क्या यह कुछ खास लोगों के खिलाफ घृणा फैलाने का मामला नहीं है। इसके अलावा तमाम यूजर्स ने भी रंगोली चंदेल के ट्वीट को विवादास्पद बताते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की थी और उनके ट्वीट को रिपोर्ट किया था।

रंगोली का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड होने के बाद फराह खान ने लिखा, ‘शुक्रिया ट्विटर और ट्विटर इंडिया। मैंने इस ट्वीट को इसलिए रिपोर्ट किया था, क्योंकि उन्होंने (रंगोली चंदेल) ने एक खास समुदाय को निशाना बनाया और उनके साथ-साथ लिबरल मीडिया को लाइन में खड़ा करके गोली मारने को कहा। साथ ही खुद की तुलना नाजी से भी की…’।

अब इस पर कंगना की बहन रंगोली का भी बयान सामने आया है। रंगोली चंदेल ने कहा-‘ट्विटर एक अमेरिकन प्लैटफॉर्म है। बिलकुल पक्षपाती और एंटी इंडिय।तुम लोग हिंदू भगवान का मजाक उड़ा सकते हो, पीएम और होम मिनिस्टर को टेररिस्ट कह सकते हो। लेकिन जब आप ऐसे लोगों के बारे में कहते हो जो पुलिस वालों पर पत्थर फेंकते हैं, तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाता है। मेरी ईमांदारी के साथ जो ऐसा करे, ऐसे प्लैटफॉर्म को इंपावरमेंट मिले मैं नहीं चाहूंगी। मैं अपने अकाउंट को रिवाइव नहीं करूंगी। अभी तक मैं अपनी बहन की स्पोक्सपर्सन थी अब उसके डायरेक्ट इंटरव्यू देखना। मेरी बहन एक बहुत बड़ी स्टार है, वह किसी भी तरह अपने फैंस तक पहुंच जाएगी। ऐसे प्लैटफॉर्म्स को अवॉइड करना बहुत आसान है।’

क्या लिखा था रंगोली चंदेल ने? : कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने विवादास्पद ट्वीट में लिखा था, ‘एक जमाती कोरोना से मर गया। जब डॉक्टर और नर्स उसके परिवार की जांच करने पहुंचे तो उन पर हमला किया गया और जान ले ली। इन मुल्लों और सेक्युलर मीडिया को तो लाइन में खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए। इतिहास की परवाह नहीं करनी चाहिए, भले ही वह हमारी तुलना नाजी से करें…फर्जी छवि से ज्यादा जरूरी जीवन है…’।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही मुरादाबाद में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच करने पहुंचे डॉक्टरों की टीम पर हमला किया गया था। इस हमले में कुछ डॉक्टरों को चोट लगी थी। हालांकि इसमें किसी की जान जाने की खबर नहीं है, लेकिन रंगोली चंदेल ने अपनी ट्वीट में लिखा कि जान चली गई। इसके बाद से ही यूजर उन पर घृणा और फेक न्यूज़ फैलाने का आरोप लगा रहे थे।