बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बिंदास अंदाज को लेकर छाई रहती हैं। फिल्में हो या पर्सनल लाइफ कंगना हर जगह बेबाक किरदार में ही दिखाई देती हैं। कंगना रनौत का पॉलिटिकल स्टैंड भी हमेशा से ही क्लियर रहा है और वो बीजेपी का खुलकर समर्थन करती हैं। कंगना रनौत प्रधानमंत्री की शख्सियत से खासा प्रभावित दिखाई देती हैं। अब कुछ ऐसे ही कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जो कि खूब वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर कुछ ही देर पहले एक स्टोरी लगाई है जिसमें वो पीएम मोदी का गुणगान करती नजर आ रहीं हैं। कंगना के पोस्ट की बात करें तो उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है। इसमें इंडिया गेट और वॉर मेमोरियल को एक साथ दिखाया गया है। तस्वीर में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि वॉर मेमोरियल की ऊंचाई इंडिया गेट से ज्यादा है।
कंगना रनौत का पोस्ट: इस पोस्ट में पीएम मोदी की तस्वीर भी दिखाई दे रही है। तस्वीर के ऊपर लिखा है, ‘हम लकीर मिटाने में नहीं बल्कि बड़ी लकीर खींचने में विश्वास रखते हैं।’ कंगना द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में आप देख सकते हैं कि इंडिया गेट को उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत की निशानी कहकर पुकारा तो वहीं वॉर मेमोरियाल को भारत के शौर्य की शान कहा है।
बीजेपी को खुला समर्थन: कंगना का ये पोस्ट खूब सुर्खियों में है। ये तो सभी जानते हैं कि कंगना बीजेपी सपोर्टर हैं और हमेशा ही पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सभी को अपना खुला समर्थन देती दिखाई देती हैं। ये पहली बार नहीं जब कंगना यूं पीएम मोदी का खुला समर्थन करती दिखी हैं। बल्कि हर दिन कंगना कुछ ना कुछ ऐसा कह देती हैं या पोस्ट कर देती हैं जो कि वायरल हो जाता है।
सीएम योगी से मुलाकात: बता दें कि ट्विटर एकाउंट बैन होने के बाद कंगना रनौत इंस्टाग्राम पर ही खूब एक्टिव रहती हैं और अपने तमाम बयान वीडियो और तस्वीरों के जरिए फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले यूपी दौरे के दौरान कंगना रनौत ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की थी।
कंगना की फिल्में: वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी आने वाली कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। कंगना की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘थलाइवी’ ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही फैंस को उनके आने वाले तमाम प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है। इसे लेकर कंगना रनौत सोशल मीडिया के जरिए ही अपने फैंस को अप्डेट्स देती रहती हैं। कंगना रनौत फिल्मों से ज्यादा अपने बेबाक रवैये को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं।