आप मुझे मारोगे तो मैं भी आपको मारूंगी- जब पिता से भिड़ गई थीं कंगना रनौत
- 1 / 6
Kangana Ranaut and her father bad relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का बागी नेचर बचपन से रहा है। केवल बाहर ही नहीं, कंगना बचपन में अपने घर में भी बगावत करती थीं। यही वजह थी कि कंगना की अपने पापा से कभी नहीं बनी। कंगना और उनके पापा के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे। अपने पापा के साथ हुए मनमुटाव और लड़ाई के बारे में कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत सी बातें बताई थीं। कंगना पहले अपने पापा से बहुत डरती थीं, लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि उनकी हिचक और डर दोनों ही खत्म हो गया। (Photo: team_kangana_ranaut/ Instagram)
- 2 / 6
कंगना रनौत ने अपने पापा के साथ के संबंधों के बारे में एक बार कई ट्वीट किए थे। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके और उनके पिता के बीच का रिश्ता खत्म हुआ था। (Photo: team_kangana_ranaut/ Instagram)
- 3 / 6
कंगना ने लिखा था कि वह 15 साल की उम्र में वह अपने पापा से लड़कर घर से भाग गई थीं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उनके पिता जब दहाड़ते थे तो उनकी पसलियां भी कांप जाती थीं।(Photo: team_kangana_ranaut/ Instagram)
- 4 / 6
कंगना ने बताया था कि उनके पापा अपने कॉलेज में गैंगवार के लिए जाने जाते थे और उन्हें गुंडा की उपाधी मिली थी। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने सख्त रहे होंगे। (Photo: team_kangana_ranaut/ Instagram)
- 5 / 6
कंगना के पापा उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। कंगना ने लिखा था कि जब उन्होंने स्कूल जाने से इनकार किया तो उनके पापा ने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश की, तब कंगना ने उनका हाथ पकड़ लिया और कहा कि, 'अगर तुम मुझे थप्पड़ मारोगे तो मैं तुम्हें थप्पड़ मारूंगी। (Photo: team_kangana_ranaut/ Instagram)
- 6 / 6
कंगना बताती हैं कि महज 15 साल की उम्र में वह पहली बाघी राजपूत महिला बन गई थीं और यहीं से उनका रिश्ता अपने पापा के साथ खत्म हो गया। कंगना को पता था कि उन्होंने रेखा पार कर ली थी, लेकिन उन्हें कैद में रहना मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने बगावत की। (Photo: team_kangana_ranaut/ Instagram)