बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर मुद्द पर खुलकर अपनी राय रखती नजर आती हैं। ये तो सभी जानते हैं कि कंगना और जावेद अख्तर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है।

इस बीच दोनों के बीच मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों एक दूसरे पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं और सीधे कोर्ट पहुंच जाते हैं। अब एक बार फिर कंगना रणौत, जावेद अख्तर के खिलाफ एक अपील लेकर कोर्ट पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर के खिलाफ जमानती वारंट की मांग की है।

कंगना ने कोर्ट के सामने रखी मांग

अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत इन दिनों दोनों के बीच साल 2016 में हुई एक बैठक के संबंध में जावेद अख्तर के खिलाफ कंगना रनौत द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत पर सुनवाई कर रही है। 1 अगस्त को सुनवाई कर कोर्ट ने जावेद अख्तर को 5 अगस्त को पेश होने के लिए बुलाया था। लेकिन जावेद अख्तर नहीं पहुंचे।

अब इसी पर एक्ट्रेस ने कोर्ट में दावा किया है कि जावेद अख्तर जानबूझकर अदालत में पेश नहीं हुए हैं। एक्ट्रेस ने आपराधिक धमकी के एक मामले में जावेद अख्तर के खिलाफ जमानती वारंट की मांग करते हुए मुंबई के अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में एक याचिका दायर की है। अब कोर्ट ने जावेद अख्तर को अगली सुनवाई के लिए जमानती प्रक्रिया अपनाने का निर्देश दिया है। इस मामले सुनवाई 8 अगस्त को होनी है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर आरोप लगाया था कि जावेद अख्तर ने कंगना और उनकी बहन रंगोली को घर बुलाकर धमकाया था और जबरदस्ती ऋतिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था। कंगना का कहना है कि जावेद अख्तर का इस मामले से कोई लेना देना नहीं था। इसी को लेकर एक्ट्रेस ने जावेद अख्तर पर मानहानि का केस किया। वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। जिसमें एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाने वाली हैं। इसके अलावा वह ‘तेजस’ में भी दिखाई देंगी।