Kangana Ranaut Praised Himachal Women: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी की बीजेपी सांसद कंगना रनौत फिल्मों के साथ ही अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने अपने करियर में शानदार फिल्मों में काम किया। फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही एक्ट्रेस अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। वो किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। अभिनेत्री इन दिनों हिमाचल में हैं। ऐसे में उन्होंने हिमाचल की महिलाओं की तुलना एक्ट्रेसेस से कर दी है। उनका कहना है कि हिमाचल की महिलाएं उनसे, प्रीति जिंटा और यामी गौतम से ज्यादा खूबसूरत हैं। चलिए बताते हैं उन्होंने आगे क्या कुछ कहा है।
दरअसल, कंगना रनौत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट्स अक्सर शेयर करती रहती हैं। इसी बीच अब उन्होंने हिमाचल के गांव की महिलाओं को लेकर पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने जिक्र किया कि वो लोग खेतों में भी काम करके कई एक्ट्रेसेस से ज्यादा सुंदर हैं। कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जब भी मैं हिमाचल जाती हूं तो वहां कि महिलाओं को देखती हूं कि वो लोग हमसे बेहतर दिखती हैं। खेतों में बिना थके काम करती हैं, कोई इंस्टा रील नहीं बनातीं केवल जानवर पालती हैं और रोजी रोटी का जुगाड़ करना। यही सब काम करती हैं।’
कंगना ने अपनी इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही प्रीति जिंटा, यामी गौतम, प्रतिभा रांटा के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है। उन्होंने हिमाचल की महिलाओं की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से की है। इस पोस्ट के साथ ही एक्ट्रेस ने हिमाचल जीन्स और हिमाचली विमेन हैशटैग दिए हैं।

‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी कंगना रनौत
बहरहाल, अगर कंगना रनौत के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो जल्द ही तमाम विवादों के बाद फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इसमें एक्ट्रेस को इंदिरा गांधी के रोल में देखा जा सकता है। फिल्म काफी समय से कॉन्ट्रोवर्सी में घिरी हुई थी। इसके कॉन्टेंट को लेकर काफी विवाद था। लोगों ने इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, जिसके बाद फिल्म को सर्टिफिकेशन बोर्ड की ओर से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया था और इसके कई सीन्स पर कैंची चली। इसके बाद अब फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल चुकी हैं। तमाम विवादों के बाद अब फिल्म को 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी कहानी 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल को लेकर लिए गए फैसले पर आधारित है।
‘लंगूर के मुंह में अंगूर…’, नीतू कपूर ने शेयर की बेटी-दामाद की तस्वीर, कैप्शन ने खींचा ध्यान