बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर देते हुए नजर आती हैं। फिर चाहें वो इंडस्ट्री को लेकर हो या किसी राजनीतिक मुद्दे के बारे में। अब एक बार फिर एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
इस बार उन्होंने शरणार्थियों और घुसपैठियों के मुद्दे पर खुलकर बात की है। साथ ही अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज में हो रही देरी पर भी नाराजगी जाहिर की है। चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।
शरणार्थियों को लेकर क्या बोलीं कंगना
एक्ट्रेस और भाजपा सांसद ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि मैंने हमेशा शरणार्थियों के मुद्दे पर, घुसपैठियों के बारे में बात की है। बाहर से लोग आते हैं, अगर आपको किसी देश की नागरिकता चाहिए या किसी तरह की पहचान चाहिए, तो आप इसे बनवा सकते हैं, लेकिन मैं भी जानती हूं कि लोग यहां पर नकली नामों का इस्तेमाल करके, दूसरे धर्मों के नामों पर व्यवसाय चलाते हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि यह स्थानीय लोगों की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाता है और राज्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। ये चीजें आप जानते हैं कि इन्हें राजनीतिक लाभ के लिए किया जाता है। वोट बैंक बनाने के लिए ये चीजें की जाती हैं। स्थानीय लोगों ने अब इसे अपने हाथों में ले लिया है, क्योंकि राज्य सरकार तो बिल्कुल निक्कमी बैठी हुई है।
कश्मीर में हुईं चीजों की दिलाई याद
इसके आगे बात करते हुए कंगना ने कहा कि हम इतने कायर और बेवकूफ भी तो नहीं सकते। कश्मीर में जो हुआ वो कोई हजारों सालों पुरानी बात तो नहीं है, 90 के दशक की ही बात है। हमने देखा है कि वहाँ की जनसांख्यिकी कैसे बदल गई। साथ ही उन्होंने हिमाचली लोगों की भी तारीफ की।
इमरजेंसी को लेकर कही ये बात
कंगना ने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बारे में कहा कि मैंने जिस तरह से फिल्म बनाई है, मुझे फिल्म इंडस्ट्री से कोई स्पोर्ट नहीं मिला। मैं अन्य भागीदारों के साथ फिल्म की निर्माता हूं। देरी से रिलीज होना सभी के लिए नुकसानदेह है। मुझे लगता है कि सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।