नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है जिसका देशव्यापी असर देखा जा सकता है। किसानों को समर्थन भी भरपूर मिल रहा है लेकिन बहुत से लोग भारत बंद की आलोचना भी कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी कुछ अलग अंदाज़ में भारत बंद पर विरोध जताया है। उन्होंने ट्विटर पर सद्गुरु की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि देशभक्तों तुम भी अपने लिए देश का एक टुकड़ा मांग लो। उन्होंने कहा कि देशभक्त भी सड़कों पर उतरें, धरना दें।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफ़ानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं। रह रह कर रोज़ मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा तुम भी मांग लो। आ जाओ सड़कों पर और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं।’ कंगना ने सद्गुरु का जो वीडियो शेयर किया था उसमें वो कह रहे हैं कि आप इस देश में चाहे जो भी करें, लोग विरोध कर उसे रोकने की कोशिश करते हैं।

वो कहते हैं, ‘अगर आप बांध बनाने जाएंगे तो वो प्रोटेस्ट करेंगे, आप न्यूक्लियर प्रोजेक्ट लगाएंगे तो भी वो प्रोटेस्ट करेंगे, थर्मल प्रोजेक्ट पर प्रोटेस्ट, विंड मिल पर प्रोटेस्ट। लेकिन सबको सभी सुविधाएं भी चाहिए। उन्हें हर वक्त बिजली चाहिए, सभी गैजेट्स चाहिए। मुझे लगता है कि ये उनके देश की आजादी से पहले का हैंगओवर है।’

सद्गुरु ने आगे कहा, ‘आज अगर आप आज नेता बनना चाहते हैं तो बांध मत बनाइए, सड़कें मत बनवाइए बस अपने कुछ फैन्स को इकट्ठा करके हाईवे ब्लॉक कर दीजिए। हमारी ज़िंदगी मुश्किल में डाल दीजिए और आप एक लीडर बन जाते हैं।’ कंगना के ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग भारत बंद का विरोध करने पर कंगना रनौत को ट्रोल भी कर रहे हैं।

 

नोट दैट स्वराज नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया, ‘हेल्लो मैम, 5 महीना आपके पापा ने लॉकडाउन किया था तब तो कुछ नहीं हुआ और एक दिन मैं तूफान आ गया? नाव डूब गई?’ कोमल लिखती हैं, ‘हमें उन्हें खालिस्तानी कहने के बजाय उनका समर्थन करना चाहिए। लेकिन हम जानते हैं कि आपको बीजेपी की तरफ से टिकट चाहिए इसलिए आप किसानों के विरोध में ट्वीट कर रही हैं। ऐसे ही ट्वीट करते रहोगे तो अगले 5 साल में तो टिकट मिल ही जाएगा।’

रवीश कुमार पैरोडी अकाउंट से ट्वीट किया गया, ‘मैडम कंगना रनौत आपने सोशल मीडिया से दूरी नहीं बनाई अभी तक, आप से निवेदन है कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर देश का कल्याण करें।’