पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में हाल ही में ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हुई थी। कंगना रनौत ने इस पर काफी ट्वीट्स कर भड़ास निकाली थी। साथ की कंगना ने मृतपाल से सीधे बात करने की चुनौती भी दी थी।
अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर ‘खालिस्तानियों’को लेकर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने तीन साल पहले हुई घटना का मुद्दा उठाया है। जब उन्हें खिलस्तानियों के खिलाफ बोलने की वजह से बायकॉट कर दिया गया था।
कंगना ने फेसबुक पर किया पोस्ट
कंगना रनौत ने हाल ही मैं फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘जब मैंने तीन साल पहले खालिस्तानियों के खिलाफ बोला था तो मेरे सभी ब्रांड्स ने मुझे हटा दिया था। लाखों लोगों ने मुझे अनफॉलो कर दिया था। डिजाइनरों ने मेरी फोटोज के साथ अपनी पोस्ट हटा दी थी और पूरी तरह से मुझे बैन कर दिया था। मैं सोचता हूं कि आज पंजाब के आतंक को देखकर उनको शर्मिंदगी होती है? क्या उनको लगता है कि उन्होंने गलत किया।’

शर्मिंदगी नहीं होगी- कंगना
कंगना रनौत ने आगे लिखा कि या खून पीने की प्यास थी। किसका पीया, क्यों पीया, यह अप्रासंगिक है? अगर थोड़ी भी इंसानियत है तो शर्मिंदगी जरूर होगी, लेकिन अगर राक्षस हैं तो फिर उनका तो काम ही धर्म का नाश करना है। और अधरम की जीत है, फिर कोई शर्मिंदगी नहीं होगी। सोचो और खुद से पूछो।’
कंगना रनौत ने दी थी अमृतपाल सिंह को चुनौती
बता दें कि बीते दिनों कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि अमृतपाल ने देश को खुली चुनौती दी है कि अगर कोई उनके साथ बौद्धिक चर्चा करने के लिए तैयार है तो वो खालिस्तान की मांग को सही ठहरा सकता है। अगर मुझे खालिस्तानियों ने पीटा/हमला नहीं किया या गोली नहीं मारी तो मैं तैयार हूं।
दो साल पहले कंगना ने क्या कहा था
दो साल पहले कंगना रनौत ने किसान बिल विरोध कर रहे किसानों को लेकर आतंकवादी और खलिस्तानी कह कर बुलाया था। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। यहां तक की कई शहरों में कंगना के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। इस पूरे विवाद के बाद कंगना जब पंजाब पहुंची थी तो किसानों द्वारा उनकी कार को घेर लिया गया था और उनसे माफी मांगने के लिए कहा गया था।