क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच को अहमदाबाद में खेला गया, जिसका लुत्फ उठाने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे थे। ऐसे में इस वर्ल्ड कप में इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पाकिस्तान के हारने के बाद हर कोई भारतीय क्रिकेटर्स के फील्डिंग और बल्लेबाजी जमकर तारीफ कर रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने भारत की जीत पर इंडिया को एक टूक दी है। चलिए बताते हैं आखिर एक्ट्रेस ने ऐसा क्या कह दिया?
दरअसल, भारत की जीत और पाकिस्तान की हार पर कंगना रनौत का रिएक्शन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसे RSVP के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस ‘तेजस’ वाले लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें उनके साथ श्रीसंत भी दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच वो बातचीत के दौरान इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर कहती हैं, ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।’ इसके अलावा मैच के बाद एक्ट्रेस को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां से इंडिया की जीत पर उनका रिएक्शन सामने आया है। इसमें वो ‘तेजस’ के फेमस डायलॉग को दोहराते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं…
‘तेजस’ में नजर आएंगी कंगना रनौत
इसके अलावा अगर कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस इन दिनों फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में इसका पहला गाना ‘जान दा’ रिलीज किया गया है, जिसे इसके ट्रेलर और टीजर की तरह दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला है। इसे 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस एक फाइटर पायलट के किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म में कंगना का एक अलग अंदाज और तेवर देखने के लिए मिलने वाला है, जिसके लिए फैंस काफी बेताब हैं।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
वहीं, अगर फिल्म ‘तेजस’ की कहानी की बात की जाए तो ये सच्ची घटना पर आधारित है, जो कि एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें कंगना ने तेजस गिल का ही किरदार प्ले किया है। फिल्म में युद्ध भूमि पर तेजस के कारनामों को दिखाय गया है, जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी भी लगाने के लिए तैयार रहती हैं। मूवी में दमदार डायलॉग से लेकर एक्शन सीन्स देखने के लिए मिलने वाले हैं।