माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में तीन आरोपी कथित रूप से शामिल है। जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा क‍ि उन्‍हें फेमस होना था। इसल‍िए अतीक और अशरफ की हत्‍या कर दी।

बता दें कि यूपी के झांसी में एक मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर साथी गुलाम के मारे जाने के दो दिनों बाद ही शनिवार को प्रयागराज में मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाते समय हमलावरों ने अतीक और उनके भाई अशरफ को गोली मार दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस घटना के मद्देनजर पूरे राज्य में धारा 144 लागू कर दी है।

जबकि प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। सोशल मीडिया पर इस मामले पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राजनेता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के इस घटना पर रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इसी बीच अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर इशारों में रिएक्शन दिया है।

कंगना रनौत ने क्या लिखा

बॉलीवुड की पंगा गर्ल अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखने के लिए जानी हैं। इसी क्रम में कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी एक यूपी के सीएम की फोटो पोस्ट किया है। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का ज़िक्र नहीं किया है।

हालांकि उनके इस पोस्ट में सीएम योगी वाले मीम और धर्म अधर्म के ज़िक्र से साफ है कि उनका निशाना किधर है। कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा कि ‘शास्त्र कहते हैं कि धर्म की स्थापना सिर्फ धर्म के पालन से नहीं होती, अधर्म के नाश से होती है।’ इसी के साथ पोस्ट पर नीचे की तरफ लिखा है कि ‘अयोध्या में तपस्वी राजाओं की परंपरा है, जिन्होंने भारत का उद्धार किया है…जय श्री राम।’ इस पोस्ट में कंगना ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर लगाई है और वायरल मीम की लाइन शेयर की है, जिसमें लिखा है कि ‘आप लोग रोना बंद कीजिए मेरे तक आवाज आ रही है।’

कंगना ने यूपी सीएम के साथ अपनी पहली मुलाकात को किया याद

इसी के साथ कंगना रनौत ने अपनी इस्टास्टोरी पर एक और पोस्ट शेयर की है। कंगना ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपनी पहली मुलाकात का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि ‘योगी जी ने पहली भेंट में कहा, आप मेरी बहन हैं और आप की सुरक्षा से संबंधित कोई बात हो मुझे बतायें, ऐसे महान और सज्जन व्यक्तित्व योगी जी आपका यश और कीर्ति समस्त विश्व में फैले।’