बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत ने पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ की तारीफ की थी और अब उन्होंने सनी देओल की ‘गदर 2’ की तारीफों के पुल बांधे हैं। एक्ट्रेस न केवल फिल्म बल्कि सनी देओल की भी तारीफ की है। कंगना का कहना है कि इंडस्ट्री को सनी देओल जैसे लोगों की जरूरत है।

सनी देओल की फिल्म ने 520 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘गदर 2’ को काफी पसंद किया जा रा है। इसी बीच कंगना रनौत ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए सनी देओल की फिल्म के बारे में बात की। कंगना से साल 2023 में बॉलीवुड के कमबैक के बारे में पूछा गया, जिसपर उन्होंने कहा कि एक इंडस्ट्री के तौर पर हम साथ आए हैं, नॉर्थ और साउथ को लेकर जो बटवारा था, वो खत्म हो चुका है। हमने वाकई सोच-विचार किया है। सनी देओल जैसे कलाकार लंबे समय तक रेस में भी नहीं थे। हमें उन जैसे लोगों की जरूरत है।”

इससे पहले की थी ‘पठान’ की तारीफ

कंगना रनौत ने इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था,”Pathan अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है।”

बॉलीवुड में होता है भेदभाव

कंगना की मानें तो बॉलीवुड में अब भी हिरोइन से ज्यादा फीस हीरो को मिलती है। खुद के बारे में बात करते हुए कंगना ने बताया कि वह अपनी शर्तों पर काम करती हैं। कंगना का कहना है कि जबसे उन्होंने वुमन सेंट्रिक फिल्में बनाना शुरू किया, तब से ओटीटी पर भी महिला केंद्रित फिल्में और वेब सीरीज आने लगे हैं।

कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘तेजस’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है। इसके अलावा वह ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी। ये तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का अगला पार्ट है। जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। इसके साथ ही कंगना फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिवंगत प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने वाली हैं।