अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में आ जाती हैं। अब उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर एक ट्वीट कर कहा है कि महात्मा गांधी न तो अच्छे पति थे और न ही अच्छे पिता। अभिनेत्री का कहना है कि महात्मा गांधी के अपने ही बच्चों ने उन पर ‘बुरे पिता’ होने के आरोप लगाए हैं। कंगना रनौत ने लिखा है कि वो पुरुष थे इसलिए उनकी सभी गलतियां भुला दी गईं। हालांकि कंगना ने यह कहा है कि महात्मा गांधी एक महान नेता थे।
कंगना रनौत ने एक यूजर को जवाब देते हुए ट्वीट किया, ‘महात्मा गांधी पर अपने ही बच्चों द्वारा बुरे पिता होने का आरोप लगाया गया। कई जगह इस बात का उल्लेख है कि वो अपनी पत्नी को शौचालय साफ करने से मना करने के चलते धक्के मारकर घर से निकल देते थे। वो एक महान नेता थे, एक महान पति नहीं लेकिन दुनिया माफ कर देती है जब बात एक आदमी की आती है।’
कंगना रनौत के इस ट्वीट पर यूजर्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सिया नाम की एक यूजर, जिन्हें टैग कर कंगना ने अपना ट्वीट किया था, लिखती हैं, ‘बात बिलकुल सही है। अगर आप देखेंगे तो अधिकतर लोकप्रिय नेताओं, राजनीतिज्ञों, वैज्ञानिकों की फैमिली लाइफ अच्छी नहीं थी, लेकिन दुनिया को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। लेकिन जब एक पब्लिक फिगर वाली महिला मां या पत्नी के रूप में फेल होती है तो हर कोई उसे दोष देता है।’
Mahatma Gandhi was accused of being a bad parent by his own children, there are various mentions of him pushing his wife out of the house for refusing to manually clean guets toilets, he was a great leader may not a great husband but the world is forgiving when it comes to a man
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) March 12, 2021
स्वाति नाम की एक यूजर ने कंगना रनौत पर तंज कसते हुए लिखा, ‘अब कुछ लोग इस बहस में मोदी जी को भी खींच लाएंगे। एक प्रधानमंत्री की शादी भी असफल हो सकती है। और यही बात कंगना कहना चाहती हैं।’
याहिया नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘अब बहुत हुआ, आप किसी अच्छे डॉक्टर से अपने दिमाग का इलाज करवाएं। गांधी जी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल फ्रीडम ऑफ स्पीच नहीं है।’
महात्मा गांधी से उनके बेटों के रिश्तों के बारे में काफी कुछ कहा और लिखा गया है। कहा गया कि महात्मा गांधी ने अपने परिवार के ऊपर कभी ज़्यादा ध्यान नहीं दिया। उनके दोनों बड़े बेटे हरिलाल और मणिलाल उनसे नाराज़ ही रहे। हरिलाल ने तो बाद में जाकर उनसे रिश्ता भी तोड़ लिया था। कहा जाता है कि महात्मा गांधी हरिलाल को अपना सबसे नालायक बेटा मानते थे। गांधीजी के दोनों छोटे बेटों रामदास और देवदास से उनके संबंध बड़े मधुर थे।