बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी-जाती हैं। वह फिल्मी गलियारे का कोई मुद्दा हो या देश-विदेश से जुड़ा कोई मुद्दा हर किसी पर बड़ी बेबाकी के साथ अपनी राय देते हुए नजर आती हैं। उन्होंने करण जौहर, ऋतिक रोशन समेत कई लोगों के बारे में खुलकर बात की है। वहीं, पिछले कुछ सालों में उनके और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं रहे।

दोनों एक-दूसरे पर राजनीतिक बहस में विपरीत रुख अपनाते नजर आए हैं। अब एक बार फिर कंगना ने दिलजीत को लेकर बात की है। दरअसल, ‘सरदार जी 3’ में दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम किया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई। इसे लेकर ही अब एक इंटरव्यू में कंगना से भी सवाल किया गया, जहां एक्ट्रेस ने उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्र निर्माण की भावना दिखाने की जरूरत है।

VHP नेता की हत्या, सिर पर लाखों का इनाम… कपिल के कैफे पर फायरिंग करने वाला मोस्ट वांटेड हरजीत सिंह कौन है?

दिलजीत को लेकर क्या बोलीं कंगना

टाइम्स नाउ के साथ बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, “मैंने इन लोगों के बारे में काफी कुछ कह दिया है। हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी होगी। हर कोई इसमें हिस्सेदार है। हममें ऐसी भावना क्यों नहीं है। एक दिलजीत अपनी अलग राह क्यों बना रहे हैं। हमारे क्रिकेटरों की अपनी अलग दोस्ती क्यों है।”

इसके उन्होंने आगे कहा कि बेचारा सैनिक राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल रहा है, बेचारा राजनेता राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल रहा है। मैं ये नहीं कह रही कि ये नेचुरल नहीं है, लेकिन हमें सबको एक साथ लाने की कोशिश करनी चाहिए और यह तभी होगा जब हम लोगों को यह विश्वास दिलाएंगे कि देशभक्ति का राग अलापना सिर्फ राजनेताओं का काम नहीं है, बल्कि यह सबका काम है।

आरपी सिंह ने किया था दिलजीत को सपोर्ट

बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दिलजीत दोसांझ को सपोर्ट किया था। उन्होंने लिखा था कि वह न केवल एक प्रतिष्ठित कलाकार, बल्कि एक राष्ट्रीय संपत्ति और भारतीय संस्कृति के वैश्विक राजदूत हैं। बता दें कि दिलजीत फिलहाल FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के बैन का सामना कर रहे हैं और जाहिर तौर पर उन्हें किसी भी भारतीय फिल्म में काम करने की अनुमति नहीं है।

Maalik Review LIVE Updates: ‘मालिक’ में राजकुमार राव के अभिनय ने जीता दर्शकों का दिल, यहां पढ़ें फिल्म का रिव्यू