कंगना रनौत और करण जौहर के आपसी बैर के बारे में हर कोई जानता है। कंगना ने करण के शो में ही उन्हें नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाला बताया था। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा था कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो वो करण जौहर को उसमें विलेन के रूप में देखती हैं। दोनों के बीच लंबा मनमुटाव चला आ रहा है, लेकिन अब कंगना ने कहा है कि वो करण को अपनी फिल्म में अच्छा रोल देंगी।

क्या बोलीं कंगना?

कंगना रनौत हाल ही में सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ में पहुंची थीं। जहां उनसे पूछा गया कि अब भी वो करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म में काम करेंगी। कंगना इस सवाल पर हंसी और उन्होंने कहा, “मुझे माफ करना, लेकिन करण सर को मेरे साथ मूवी करनी चाहिए। मैं उन्हें बहुत अच्छा रोल दूंगी और मैं बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी, जो सास-बहू की चुगलीबाजी नहीं होगी और जो सिर्फ पीआर एक्सरसाइज नहीं होगी। ये एक बढ़िया फिल्म होगी और उन्हें अच्छा रोल मिलेगा।”

क्यों चल रहा दोनों का कोल्ड वॉर?

साल 2017 में कंगना रनौत, करण जौहर के ‘कॉफी विद करण’ के सीजन 5 में गई थीं। जहां उनके साथ उनके ‘रंगून’ को-स्टार सैफ अली खान  और शाहिद कपूर भी मौजूद थे। शो के रेपिड फायर राउंड में करण ने कंगना से पूछा कि वो अपनी बायोपिक में विलेन के रूप में किसे देखती हैं। इस पर कंगना ने करण का नाम लिया था और उन्हें भाई-भतीजावाद का झंडाबरदार और मूवी माफिया भी बताया था। करण ने कहा था कि उन्होंने अपनी मर्जी से कंगना से साथ काम नहीं किया, लेकिन इसका कारण ये नहीं कि कंगना आउटसाइडर हैं।

बता दें कि कंगना रनौत इस वक्त अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। वो इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन भी कंगना ने ही किया है। फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी हैं। ये फिल्म 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है।

इस फिल्म के लिए कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी की पोती और राजनेता प्रियंका गांधी से भी बात की है। कंगना ने उन्हें कहा कि वो इस फिल्म को देखें और प्रियंका ने कहा है कि वो शायद ये फिल्म देखेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें…