कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे विवाद के बीच एक फोटो सामने आई है। ऋतिक के साथ कंगना की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्‍वीर कृष 3 की पार्टी के दौरान क्लिक की गई थी। हालांकि, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ऋतिक-कंगना की यह तस्‍वीर रियल नहीं हैं।

हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंगना रनौत जिस शख्‍स के साथ ई-मेल के जरिए संपर्क में थीं, वह ऋतिक रोशन नहीं बल्कि कोई बहुरूपिया था। रिपोर्ट में मुंबई पुलिस के एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया था कि ऋतिक ने कंगना को 7 साल में सिर्फ चार बार फोन किया था।

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut news in hindi, Hrithik Roshan, Hrithik Roshan news in hindi, Kangana Hrithik leak photo, Hrithik Kangana relationship, Hrithik Kangana legal battle, Hrithik Kangana controversy, Hrithik Kangana affair, hrithik roshan leak photo, kangana ranaut leak photo, kangana hrithik pic, hrithik kangana photo, hrithik kangana news in hindi, hrithik lawyer, kangana lawyer
ऋतिक के साथ कंगना की यह तस्‍वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है।

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम ने दावा किया है कि फोटो वायरल होने के बाद कंगना के वकील ने ऋतिक से सवाल किया है कि वह इस फोटो पर जवाब दें। रिलेशनशिप पर्सनल थी या प्रोफेशनल? वह बताएं कि क्या वह कंगना से राखी बंधवाने आए थे?

Read Alsoपिता ने कहा- कंगना का जन्‍म अंतिम संस्‍कार जैसा था, हम तो बेटे की अास में थे

बहरहाल, यह फोटो कहां से आया, इस बारे में पुख्‍ता तौर पर कुछ नहीं जा सकता है, लेकिन मीडिया में चर्चा है कि तस्‍वीर कंगना के किसी दोस्‍त ने लीक है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्‍वीर अर्जुन रामपाल या बांद्रा में ऋतिक के घर पर एक पार्टी के दौरान खींची गई थी।

Read Also: कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद में ईमेल्‍स के बाद अब लीक फोटो ने बढ़ाया सस्‍पेंस

Kangana Ranaut, Kangana Ranaut news in hindi, Hrithik Roshan, Hrithik Roshan news in hindi, Kangana Hrithik leak photo, Hrithik Kangana relationship, Hrithik Kangana legal battle, Hrithik Kangana controversy, Hrithik Kangana affair, hrithik roshan leak photo, kangana ranaut leak photo, kangana hrithik pic, hrithik kangana photo, hrithik kangana news in hindi, hrithik lawyer, kangana lawyer
इससे पहले पिछले दिनों कंगना की ओर से ऋतिक रोशन को भेजे गए ईमेल लीक हुए थे। इन मेल से कुछ वो मेल हैं जो ऋतिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते वक्त जमा कराए थे। ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत पर उन्हें मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया था।