कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे विवाद के बीच एक फोटो सामने आई है। ऋतिक के साथ कंगना की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर कृष 3 की पार्टी के दौरान क्लिक की गई थी। हालांकि, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि ऋतिक-कंगना की यह तस्वीर रियल नहीं हैं।
हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंगना रनौत जिस शख्स के साथ ई-मेल के जरिए संपर्क में थीं, वह ऋतिक रोशन नहीं बल्कि कोई बहुरूपिया था। रिपोर्ट में मुंबई पुलिस के एक सूत्र के हवाले से दावा किया गया था कि ऋतिक ने कंगना को 7 साल में सिर्फ चार बार फोन किया था।

बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम ने दावा किया है कि फोटो वायरल होने के बाद कंगना के वकील ने ऋतिक से सवाल किया है कि वह इस फोटो पर जवाब दें। रिलेशनशिप पर्सनल थी या प्रोफेशनल? वह बताएं कि क्या वह कंगना से राखी बंधवाने आए थे?
Read Also: पिता ने कहा- कंगना का जन्म अंतिम संस्कार जैसा था, हम तो बेटे की अास में थे
बहरहाल, यह फोटो कहां से आया, इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ नहीं जा सकता है, लेकिन मीडिया में चर्चा है कि तस्वीर कंगना के किसी दोस्त ने लीक है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर अर्जुन रामपाल या बांद्रा में ऋतिक के घर पर एक पार्टी के दौरान खींची गई थी।
Read Also: कंगना रनौत और ऋतिक रोशन विवाद में ईमेल्स के बाद अब लीक फोटो ने बढ़ाया सस्पेंस


