ऋतिक रोशन और कंगना रनौत का पुराना ईमेल विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। इस केस की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने ऋतिक को पूछताछ के लिए आज क्राइम ब्रांच के ऑफिस बुलाया है। ईमेल केस में ऋतिक रोशन का पक्ष जानने के लिए पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। यह मामला 2016 का है जब ऋतिक रोशन ने एक केस दर्ज़ करवाया था और अपनी शिकायत में कहा था कि उनकी फेक आईडी बनाकर कोई कंगना से बात कर रहा है। उनकी शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ़ साइबर पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 419 और आईटी एक्ट की धारा 66(C) और 66(D) के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

दिसंबर 2020 में ऋतिक रोशन के वकील ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात कर इस पेंडिंग मामले को आगे बढ़ाने की अपील की थी जिसके बाद इस मामले को क्राइम ब्रांच के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को सौंप दिया गया था। इसी मामले में ऋतिक का स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए उन्हें क्राइम ब्रांच की टीम के समक्ष उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

इस खबर पर कंगना रनौत ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर ऋतिक रोशन पर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दुनिया कहां से कहां पहुंच गई मगर मेरा सिली एक्स अभी वहीं है, उसी मोड़ पर जहां ये वक्त दोबारा लौटकर नहीं जाने वाला..।’

 

आपको बता दें कि कंगना और ऋतिक रोशन सालों पहले रिलेशनशिप में थे। ऋतिक रोशन तो इस रिश्ते से इंकार करते रहे हैं लेकिन कंगना ने इस पर खुलकर अपनी बात रखी है। कंगना का कहना है कि ऋतिक रोशन ने उनके अकाउंट से सैकड़ों मेल खुद को ही किए थे।

 

कुछ समय पहले दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘2014 में हम दोनों की रिलेशनशिप बिल्कुल ही खत्म हो गई थी। उसने सैकड़ों मेल मेरे ही अकाउंट से खुद को मेल किए। इस मेल में वो लिखता था, मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है, मैं तो मर गई, मेरे दिमाग में समस्या है, मेरा इलाज करा दो।’

 

ऋतिक ने सालों बाद उन मेल्स की कंप्लेंट दर्ज कराई जिस पर कंगना का कहना था, ‘अगर मैंने उसे ये मेल भेजे थे तो सैकड़ों मेल आते रहे और वो खामोश रहा? उसे दो साल बाद याद आया कि मैंने एक साल पहले हजार मेल भेजे थे?’ अब क्राइम ब्रांच ऋतिक रोशन से क्या पूछताछ करती है और ऋतिक रोशन अपना पक्ष किस तरीके से रखते हैं, ये कुछ समय बाद ही पता चल सकेगा।