आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ इन दिनों सुर्खियों में है। इस फिल्म में आलिया के अवतार और एक्टिंग को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म के डायलॉग्स पर बेस्ड कई रील्स भी वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक रील एक छोटी बच्ची की है, जिसने आलिया के कैरेक्टर की हूबहू नकल की है। यह रील तेजी से वायरल हो रही है। जहां कई लोगों बच्ची की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इसपर आपत्ति जताई है।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ”क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी रखकर घटिया और भद्दे डायलॉग बोलकर सेक्स वर्कर की नकल करनी चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए, क्या इस उम्र में इसे सेक्सुअलाइज करना ठीक है? सैकड़ों बच्चे हैं जिनका ऐसे ही इस्तेमाल किया जा रहा है।’ इसके साथ ही कंगना ने इस पोस्ट में महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया है।
जवाहर लाल नेहरू पर भी कही ये बात: इसके अलावा कंगना ने ट्वीट कर सरकार से अपील की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ”सरकार को ऐसे माता-पिता के खिलाफ ऐक्शन लेना चाहिए जो कम उम्र के बच्चों को ऐसे कंटेंट वाली बायोपिक प्रमोट करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से अनैतिक संबंधों के चलते पावर हासिल की है।
इसमें स्मृति ईरानी को टैग करके ऐक्शन लेने के लिए कहा था। हालांकि कंगना ने कुछ समय बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया। लेकिन उससे पहले ही उनकी ये पोस्ट वायरल हो गई।
आपको बता दें कि आलिया भट्ट स्टारर ये फिल्म हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ के एक अध्याय पर आधरित है। जो कमाठीपुरा नाम के रेड लाइट एरिया की एक सेक्स वर्कर गंगूबाई की कहानी है।
बता दें कि कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय रखना पसंद करती हैं। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने करण जौहर की फिल्म गहराइयां को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्हें ये फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई। साथ ही एक्ट्रेस ने इस फिल्म को कचरा बचाया था।