अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत का रिएक्शन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भी सामने आ चुका है। कंगना ने एस्क पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के साथ पीएम मोदी का भी एक क्लिप है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है कि आतंक नहीं सहा जाएगा।

कंगना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें पहलगाम में हुई हत्याओं के बाद का दृष्य, पीएम मोदी का भाषण जिसमें वो कह रहे हैं, ‘आतंकियों की बची कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है।’ इसके बाद वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर का मंजर दिखाया गया है।

वीडियो के कैप्शन में कंगना ने लिखा है, “ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के प्रति शून्य सहिष्णुता। भारतीय सशस्त्र बलों ने एक सटीक मिशन, ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया; पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में 9 आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया गया।”

कंगना के पोस्ट पर तमाम यूजर्स ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “हर-हर शंभू, शिव महादेव। जय श्रीराम।” एक यूजर ने लिखा, “भारतीय सेना के साहस और पराक्रम को सलाम। सम्मान के साथ न्याय दिया गया। भारत को आपकी बहादुरी भरी जवाबी कार्रवाई पर गर्व है।” इसी यूजर ने दूसरे कमेंट में लिखा, “उन्होंने हमारी शांति पर हमला किया। हमने ताकत से जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर। न्याय हुआ। जय हिंद!”

पहलगाम हमले पर भड़की थीं कंगना

बता दें कि 22 अप्रैल को जो पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, उसे लेकर कंगना ने नाराजगी जाहिर करते हुए पोस्ट किया था। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर की थी। पहली पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, “आतंकवाद का धर्म होता है और पीड़ितों का भी।” वहीं, दूसरे पोस्ट में उन्होंने पीड़ितों के साथ एक रोते-बिलखते बच्चे का वीडियो शेयर किया था। इसके साथ क्वीन ने लिखा था, “इन लोगों ने आम नागरिक पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं, जिनके पास खुद को बचाने के लिए कुछ भी नहीं था। इतिहास में हर लड़ाई जंग के मैदान में लड़ी गई लेकिन जब से इन नपुंसकों को हथियार मिले हैं, ये मासूम और निहत्थे लोगों पर गोलियां चला रहे हैं। इन डरपोक लोगों से कैसे लड़ा जाए, जो केवल जंग के मैदान के बाहर लड़ना चाहते हैं।”

बता दें कि कंगना के अलावा तमाम सेलेब्स ने पहलगाम हमले पर नाराजगी और दुख जताया था और अब सभी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं। उनके रिएक्शन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…