बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विजयादशमी के दिन लाल किले से लगे मैदान में आयोजित दिल्ली की प्रसिद्ध लव कुश रामलीला में मंगलवार को रावण के पुतले का दहन किया।

ये इस कार्यक्रम के 50 सालों के इतिहास में पहली बार हुआ कि किसी महिला ने रावण के पुतले का दहन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना भी शामिल हुए थे। इस दौरान के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कंगना रनौत बार-बार तीर चलाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन वह तीर नहीं चला पा रही हैं। एक्ट्रेस के इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं।

तीन नहीं चला पाई कंगना

कंगना रनौत के रावण दहन को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट थी। लोग भारी संख्या में लाल किला मैदान में इकट्ठा हुए थे। इस दौरान लाल किला मैदान में रामलीला कमेटी की ओर से 140 बाउंसरों को तैनात किया गया था। रावण का पुतला फूंकने के दौरान कंगना रनौत ने जय श्री राम के नारे भी लगाए। इसके बाद उन्होंने लोगों का अभिनंदन करते हुए ये भी कहा कि भारत के सबसे बड़े हीरो भगवान श्री राम हैं।

उनसे पहले ना कोई था और ना उनके बाद कोई होगा। इसके बाद कंगना रावण दहन के लिए धनुष हाथ में उठाया, लेकिन वह तीन नहीं चला पाईं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना धनुष से तीर छोड़ रही हैं लेकिन वह बार-बार वहीं गिर जाता है। यानी कंगना धनुष-बाण नहीं चला पा रही हैं। कंगना का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

ट्रोल हुई कंगना रनौत

कंगना रनौत के इस वीडियो पर बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि ‘वाह…कंगना जी ने क्या जबरदस्त निशाना लगाया है रावण पर।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘कंगना बस बातों से तीर चलाना जानती हैं।’ एक अन्य ने लिखा कि ‘अगर यही चीज रील लाइफ में होती तो कंगना दीदी हिमालय तोड़ देतीं अपने तीर से।’

कंगना रनौत वर्कफ्रंट

वहीं कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है। फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने निर्देशित किया है और रॉनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनी है। ‘तेजस’ में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ ही अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाक नायर लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा कंगना ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी।