कंगना रनौत लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश में अपने गृह जिले मंडी भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हैं। आने वाले चुनाव के लिए उन्होंने इसके लिए कमर कस ली है और वह जनता के बीच जाकर उन्हें विश्वास दिला रही हैं कि अगर वह जीतती हैं तो उनके क्षेत्र का विकास पक्का है।

उन्होंने मंडी में रोड शो किया और इस दौरान उनके समर्थन में लोगों का हुजूम नजर आया। कंगना के इलाके के लोग इस बात का गर्व महसूस कर रहे हैं कि उनकी बेटी और बहन अब वहां की नेता बनने की रेस में हैं।  उन्होंने इस रोड शो के दौरान मीडिया से बात की और कहा, “आप देख सकते हैं कि क्या भीड़ उमड़ी है, कितने लोग आए हैं और कितने लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी को रिप्रजेंट करेगी। मैं कोई हीरोइन या स्टार नहीं, मैं आपकी बहन और बेटी हूं, और आप सब मेरा परिवार हो।”

कंगना ने नरेंद्र मोदी को लीडर बताते हुए कहा कि उनके सुपरविजन में वह बेस्ट करेंगी। उन्होंने कहा, “विकास हमारा सबसे अहम मुद्दा है और बीजेपी की जो लीडरशिप है, हमारे लीडर हैं नरेंद्र मोदी वो जिस तरह हमें गाइड करेंगे, उसमें हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।”

बता दें कि कंगना रनौत के चुनाव लड़ने के कयास लंबे समय से लगते आ रहे हैं। इससे पहले लोकसभा चुनाव के वक्त भी कंगना को लेकर कहा जा रहा था कि वह चुनाव लड़ सकती हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वक्त कंगना ने सवाल पूछे जाने पर बताया था कि राजनीति में आने के लिए इससे सही समय नहीं हो सकता।

बता दें कि कंगना रनौत के अलावा इस लोकसभा चुनाव के साथ गोविंदा ने भी शिव सेना ज्वाइन कर ली है। इससे पहले साल 2004 में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था।