बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंति पर जब देशभर में महात्मा गांधी को याद कर श्रद्धांजलि दी जा रही थी, तभी कंगना ने इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसा लिख दिया जिससे कांग्रेस बुरी तरह भड़क गई। महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता कहा जाता है और इसी बात को लेकर कंगना ने कहा कि देश के पिता नहीं, लाल होते हैं।
दरअसल कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं। धन्य हैं भारत माता के ये लाल।” इसके अलावा कंगना ने ये भी कहा कि गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। कंगना के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना के पोस्ट पर पलटवार किया है।

सुप्रिया ने X (ट्विटर) पर लिखा, “गोडसे उपासक बापू और शास्त्री जी में भेद करते हैं। क्या नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के नये गोडसे भक्त को दिल से माफ कर देंगे? राष्ट्रपिता हैं, सपूत हैं, शहीद हैं। हर कोई सम्मान का हकदार है।”
भाजपा नेता ने भी की कंगना की निंदा
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने भी कंगना के इस पोस्ट की आलोचना की है। उन्होंने कहा, “मैं गांधी जी की 155वीं जयंती पर की गई कंगना रनौत की टिप्पणियों की निंदा करता हूं। उन्होंने अपना एक वीडियो जारी कर कहा, “अपने छोटे से राजनीतिक करियर में उन्हें विवादास्पद बयान देने की आदत हो गई है। राजनीति उनका क्षेत्र नहीं है, राजनीति एक गंभीर मामला है। बोलने से पहले किसी को सोचना चाहिए।”
बता दें कि हाल ही में कंगना ने एंटरटेनमेंट की दुनिया से राजनीति की दुनिया में कदम रखा है और इसके बाद से ही वो विवादों में घिरी हुई हैं। पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनके साथ थप्पड़ की घटना हुई और फिर कुछ दिन पहले ही वो कृषि कानूनों और किसानों के विरोध प्रदर्शन पर टिप्पणी कर फंस गईं। बीजेपी के नेताओं ने भी कंगना के बयानों की निंदा की।