कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें सिंगर आशा भोंसले (Asha Bhosle) अपनी बहन दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के बारे में बात कर रही हैं। वीडियो में आशा भोंसले कह रही हैं कि लता मंगेशकर कभी शादियों में नहीं गाती थीं। भले ही उन्हें कितना भी पैसा ऑफर किया जाए, वो कभी शादी में नहीं गाती थीं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने बताया कि वह भी ऐसा ही करती हैं।

शादी में गाने के ऑफर ठुकरा दिया करती थीं लता मंगेशकर
बता दें कि ये वीडियो डांस इंडिया डांस लील मास्टर के मंच का है। जहां आशा भोंसले ने शिरकत की थी। उन्होंने बताया कि कैसे लता ने एक बार एक शादी में दो घंटे के परफॉर्मेंस के लिए एक मिलियन डॉलर का ऑफर ठुकरा दिया था। आशा ने उस किस्से को याद करते हुए कहा,”यहां तक ​​कि उन्हें 5 मिलियन डॉलर का ऑफर भी दिया गया था, वह इसे मना कर देती थी। ये कलाकार में होना चाहिए।”

कंगना ने की अपनी तुलना
वीडियो को साझा करते हुए कंगना ने लिखा,”इस बात से सहमत हूं! यहां तक ​​कि मैंने कभी भी शादियों या निजी पार्टियों में डांस नहीं किया, भले ही मेरे पास सबसे लोकप्रिय गाने हैं। पैसे की बड़ी रकम से इनकार कर दिया। वीडियो देखकर खुशी हुई। लताजी वास्तव में बहुत प्रेरणादायक हैं।”

कंगना रनौत की फिल्में

कंगना रनौत को हर बड़े छोटे मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए देखा जाता है। इस कारण वह कई बार मुश्किलों में भी पड़ चुकी हैं। उनके वर्क फ्रंट की बात करे तो कंगना रनौत साल 2022 में एक ही फिल्म में नजर आईं, जो है ‘धाकड़’। उनकी ये फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई और फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों से हट गई।

साल 2023 में कंगना रनौत बड़ा धमाका करने वाली हैं। आने वाले साल में कंगना रनौत खुद की निर्देशित फिल्म ‘इमर्जेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher), मिलिंद सोमन (Milind Soman), महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary), श्रेयास तलपड़े(Shreyas Talpade), भूमिका चावला (Bhumika Chawla) समेत कई अन्य कलाकार भी हैं।

इसके अलावा कंगना को फिल्म ‘तेजस’ में भी देखा जाएगा। फिल्म में उन्होंने पायलट का किरदार निभाया है। इन फिल्मों के अलावा वह ‘टीकू वेड्स शेरू’ की प्रोड्यूसर भी हैं। जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और अवनीत कौर हैं।