बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटतीं। हिंदी दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने भाषण दिया था, जिसकी अभिनेता प्रकाश राज ने आलोचना की थी। इसपर भी कंगना ने प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल अमित शाह ने हिंदी दिवस पर हिंदी के महत्व को बताया था। शाह ने अपने भाषण में कहा था,”दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत की भाषाओं की विविधता को एकजुट करने का नाम हिंदी है। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज तक हिंदी ने देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई है…” एएनआई ने शाह के इस भाषण के बारे में X (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया था। जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए प्रकाश राज ने अमित शाह को हिंदी बोलने वाला बताया था।
प्रकाश राज के ट्वीट पर कंगना का पलटवार
प्रकाश राज ने लिखा था,”आप हिंदी बोलते हैं क्योंकि आप हिंदी जानते हैं…आप हमसे हिंदी बोलने के लिए कहते हैं क्योंकि आप…सिर्फ…हिंदी जानते हैं।” इसके साथ ही प्रकाश राज ने स्टॉप हिंदी दिवस का हैशटैग भी लगाया है। कंगना ने प्रकाश के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है,”अमित शाह जी गुजरात से हैं, उनकी मातृभाषा गुजराती है।”
प्रकाश राज पर भड़के यूजर्स
प्रकाश राज के अमित शाह को ऐसा बोलने पर यूजर्स भड़क गए और उन्हें खरी खोटी सुनाई। गरीबू नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”इन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है और तभी इन्हें पहचान मिली। वरना कोई नहीं जानता था कि प्रकाश राज कौन है। इसे कहते हैं जिस थाली में खाना उसी में छेद करना।” अरुण नाम के यूजर ने लिखा कि ये दूसरे से कह रहे हैं कि हिंदी न थोपें, लेकिन खुद के प्रोफाइल में अपना नाम हिंदी में लिखा है।
आपको बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक साथ हैं। वीडियो में देखा जा सकता था कि पीएम मोदी के हाथ में शराब का ग्लास था। वह बाइडेन से बात करते हुए हंस रहे थे। इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। इसपर रिएक्ट करते हुए कंगना ने ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई थी।
कंगना ने ट्विटर पर लिखा था,”कैसा कलियुग मनुष्य के सर पे नाच रहा है, जो की पशुओं के मास या रक़्त का आहार नहीं करता, जो कभी धूम्रपान या मदिरा सेवन नहीं करता ऐसे भले मानुष को नीचा दिखाया जा रहा है की पेग पकड़ कर हवा में घुमाना नहीं आता। ऐसे अच्छे आदमी को अपमानित किया जा रहा है कि उसे पैग पकड़ना ही नहीं आता। एल्कोहॉल हर तरह से मेडिकली, क्लिनिकलीस साइंटिफिकली प्रूव हो चुका है कि ये ह्यूमन सिस्टम को सौ फीसदी नुकसान करता है।”